trendingNow11710260
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UK Board 12th Result 2023: उत्तराखंड इंटरमीडिएट के परिणाम जारी, यहां जानिए चेक करने का सबसे आसान तरीका

UK Board 12th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने इस साल बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यहां जानें चेक करने का तरीका...

UK Board 12th Result 2023: उत्तराखंड इंटरमीडिएट के परिणाम जारी, यहां जानिए चेक करने का सबसे आसान तरीका
Stop
Arti Azad|Updated: May 25, 2023, 11:39 AM IST

UK Board 12th Result 2023: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद आज, 25 मई 2023 को इंटर परीक्षा के नतीजे का ऐलान कर दिया है. यूके बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. स्टूडेंट्स यूके बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जसपुर की तनु चौहान ने मारी बाजी 
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में टॉप किया है. 

ये रहा एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका
ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं. यहां UK12 टाइप कर और बिना स्पेस दिए  अपना रोल नंबर इस तरह UK12space> ROLLNUMBER दर्ज करें और 5676750 पर सेंड कर दें. आपका परीक्षा परिणाम आपकी मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. 

ये रहा रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका
यूकेयूके बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे. ऐसे स्टूडेंट्स जिनके दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में न्यूनतम अंकों से कम अंक आते हैं, वे छात्र फेल माने जाएंगे. 

ये रहा रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका
यूके बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर दिए गए यूके बोर्ड 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया परिणाम लॉगिन विंडो प्रदर्शित किया जाएगा.
दिए गए स्थान में जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
उत्तराखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट मार्कशीट दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें. 

Read More
{}{}