trendingNow11643536
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौनसा है?

GK Questions With Answers: जनरल नॉलेज इसलिए जरूरी होती है ताकि आपकी अलग अलग मुद्दों पर समझ बनी रहे जिससे कि आप सही फैसला ले सकते हैं. 

Quiz: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौनसा है?
Stop
chetan sharma|Updated: Apr 08, 2023, 12:09 PM IST

GK Questions With Answers: जनरल नॉलेज एक ऐसी चीज है जो आपको हर जगह काम आती है. चाहे फिर आप पढ़ाई के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए. दरअसल जनरल नॉलेज इसलिए जरूरी होती है ताकि आपकी अलग अलग मुद्दों पर समझ बनी रहे जिससे कि आप सही फैसला ले सकते हैं. अगर आप किसी डिबेट में जा रहे हैं तो उसपर बोल सकें. जनरल नॉलेज हर जगह आपको आगे रखने का काम करती है. आज हम जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही सवाल आपको बताने जा रहे हैं. 

सवाल: शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब: कॉर्नियां

सवाल: किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?
जवाब: ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया मेंआपको कहीं और नहीं मिलेंगे.

सवाल: एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में ही वह मर गई जब वह मरी तब उसकी उम्र 50 साल थी . बताओ ये कैसे संभव हैं .
जवाब: 1950 हॉस्पिटल के रूम का नंबर था. जहां वो पैदा हुई थी और मरी थी.

सवाल: गाय का जीवन काल कितने साल तक होता है.
जवाब: 16 साल तक

सवाल: किस देश का पुराना नाम पूर्वी पाकिस्तान है?
जवाब: बांग्लादेश का

सवाल: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
जवाब: सीलोन

सवाल: ऐसी कोन सी चीज़ है जो अमर हैं .
जवाब: जेली फिश कि एक छोटी किस्म हैं

सवाल: झूठ पकड़ने वाले यंत्र का क्या नाम है .
जवाब: पॉलीग्राफ

सवाल: ऐसे कौन सा नाम है जिसमे चाय और दिए दोनों साथ आते है ?
जवाब: deep और tea दीप्ति

सवाल: खाना मैं खाता नही, पानी नहीं पीता हूं, मेरी बुद्धि के आगे सब फेल, बताओ मैं कौन हूं ?
जवाब: कंप्यूटर

सवाल: खेतों में हरी होती है बाजार में काली और घर पर लाल हो जाती हैं
जवाब: चाय पत्ती

सवाल: मैं प्रश्न पूछ रहा हूं उत्तर क्या है?
जवाब: दिशा

सवाल: ऐसा क्या चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहे है, और सो जाने पर गिर जाती है?
जवाब: पलकें

सवाल: दुनिया का सबसे ताकतवर फल कौनसा है?
जवाब: कीवी

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}