trendingNow11908277
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Best CS University: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए बेस्ट हैं ये 10 यूनिवर्सिटी

Top Computer Science Universities: यहां हमने यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी है अगर आप इनके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इनकी आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

Best CS University: कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए बेस्ट हैं ये 10 यूनिवर्सिटी
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 10, 2023, 10:35 AM IST

Computer Science Universities: पढ़ाई की जब बात आती है तो हम अपने या बच्चों के लिए बेस्ट सिलेक्ट करने की कोशिश में रहते हैं. इसके लिए हम अपनी लिमिट्स के बाहर भी सोचने लगते हैं. आज हम यहां आपका काम आसान करने के लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. 2023 के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक कंप्यूटर साइंस के लिए टॉप 10 वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज यहां चेक करें.

EPFL, Lausanne, Switzerland (ईपीएफएल, लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड)
टॉप  10 में दसवें नंबर पर स्विट्जरलैंड के लॉजेन में स्थित ईपीएफएल है, जिसका स्कोर 86 है.

ETH Zurich, Zürich, Switzerland (ईटीएच ज्यूरिख, ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड)
नौवां स्थान स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में ईटीएच ज्यूरिख ने 87.2 के प्रभावशाली स्कोर के साथ हासिल किया है.

Harvard University, Cambridge, United States (हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज अमेरिका)
कैम्ब्रिज, अमेरिका में स्थित हार्वर्ड विश्वविद्यालय 88.2 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर है.

University of Cambridge, United Kingdom (कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम)
सातवें स्थान पर, हम 88.3 के स्कोर के साथ कैम्ब्रिज, यूनाइटेड किंगडम में स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को पाते हैं.

National University of Singapore (NUS), Singapore (नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ  सिंगापुर)
सिंगापुर में स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) 88.5 के स्कोर के साथ रैंकिंग में छठे स्थान पर है.

University of Oxford, United Kingdom (ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम)
पांचवें स्थान पर यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड में स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय है, जिसका स्कोर 89.4 है.

University of California, Berkeley (UCB), United States (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी), अमेरिका)
संयुक्त राज्य अमेरिका के बर्कले में स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले (यूसीबी) ने 89.6 का सराहनीय स्कोर हासिल करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है.

Stanford University, Stanford, United States (स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, स्टैनफोर्ड, अमेरिका)
तीसरे स्थान पर 93 स्कोर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय है.

Carnegie Mellon University, Pittsburgh, United States (कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय, पिट्सबर्ग, संयुक्त राज्य अमेरिका)
संयुक्त राज्य अमेरिका के पिट्सबर्ग में स्थित कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय ने 93.5 का शानदार स्कोर हासिल करते हुए रैंकिंग में दूसरा स्थान पाया है.

Massachusetts Institute of Technology (MIT) Cambridge, United States (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) कैम्ब्रिज, अमेरिका)
कंप्यूटर साइंस के लिए 2023 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप रैंकिंग वाला संस्थान कैम्ब्रिज, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) है, जिसका स्कोर 94.5 है.

Read More
{}{}