trendingNow11432060
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: इस महिला सफाईकर्मी ने ऐसे खोला अपनी बंद किस्मत का ताला, डिप्टी कलेक्टर बनकर रचा इतिहास

Asha Kandara Success Story: हमें पूरी आशा है कि डिप्टी कलेक्टर आशा कंदारा की यह सक्सेस स्टोरी उन युवाओं को प्रेरित करेगी, जो मुश्किल हालातों में जी रहे हैं. बावजूद इसके कुछ बेहतर करने की चाहत रखते हैं. पढ़ें सिंगल मदर आशा की सफलता की कहानी...

Success Story: इस महिला सफाईकर्मी ने ऐसे खोला अपनी बंद किस्मत का ताला, डिप्टी कलेक्टर बनकर रचा इतिहास
Stop
Arti Azad|Updated: Nov 19, 2022, 05:45 PM IST

Deputy Collector Asha Kandara Success Story: अगर दिल में कुछ बेहतर कर गुजरने का जज्बा हो और अथक परिश्रम कर मंजिल पाने का जुनून हो तो जागती आंखों से देखा हर बड़ा सपना पूरा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता. कुछ पाने की चाहत और अपनी बिगड़ी किस्मत बदलने का हौसला हो तो मुश्किल रास्ते भी आपको डिगा नहीं सकते और आप वो मुकाम हासिल कर लेते हैं, जिसके आप असली हकदार रहते हैं.

इसी जज्बे के साथ अपनी मंजिल को पाने वाली जिस महिला की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, वह हैं आशा कंदारा. एक जोधपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी रहीं आशा कंदारा सिंगल मदर हैं. आइए जानते हैं डिप्टी कलेक्टर आशा कंदारा की सक्सेस स्टोरी, जो इन दिनों सुर्खियों में छाई हैं. 

समाज में पेश की एक नई मिसाल
आशा कंदारा ने ना तो समाज की चिंता की और ना परिवार की. यहां तक कि उन्होंने जो सपना देखा उसके बीच उम्र का बंधन भी आड़े नहीं आने दिया. आशा ने अपनी और अपने दोनों बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एक लक्ष्य साधा और वो भी कोई छोटा लक्ष्य नहीं तय किया. इसके बाद जुट गईं कड़ी मेहनत करने में और हासिल कर ही लिया जो चाहती थीं. इस तरह आशा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास करके समाज में एक नई मिसाल पेश की है. 

ऐसे शुरू हुआ था मंजिल के लिए सफर
आशा कंदारा की असली कहानी शुरू होती है आज से 9 साल पहले, जब उनके पति ने आशा और दोनों बच्चों को 9 साल पहले छोड़ दिया था. इसके बाद आशा के सामने दो ही रास्ते थे. एक कि वो रो-धोकर अपनी किस्मत को कोसती हुई जिंदगी बिता देती और दूसरा अपने पैरों पर खड़े होकर अपने बच्चों को भविष्य बनातीं. आशा ने दूसरा रास्ता अपने लिए चुना. इस तरह उन्होंने जोधपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी बनकर अपने पैरों पर खड़े होनें की दिशा में पहला कदम बढ़ाया.

आशा ने देखा IAS बनने का सपना
गर निगम में सफाई कर्मचारी रहते हुए आशा कंदारा ने आगे कुछ करने की ठानी और आगे की पढ़ाई कंप्लीट की. इसमें उन्होनें अपने माता-पिता की मदद ली. ग्रेजुएशन करने के बाद आशा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया. इसके बाद उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और वह डिप्टी कलेक्टर बन गईं. हालांकि, अपने दो बच्चों के साथ इस मंजिल कर पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उन्होंने हर हाल में यह कर दिखाया. हालांकि, आशा का सपना आईएएस ऑफिसर बनने का था, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वह एलिजिबल नहीं थीं, क्योंकि वह एज लिमिट क्रॉस कर चुकी थीं.

हमें पूरी आशा है कि डिप्टी कलेक्टर आशा कंदारा की यह सक्सेस स्टोरी उन युवाओं को प्रेरित करेगी, जो मुश्किल हालातों में जी रहे हैं. बावजूद इसके कुछ बेहतर करने की चाहत रखते हैं. 

Read More
{}{}