trendingNow11825650
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: धरती पर उगाए जाने वाला पहला पौधा कौन सा है?

Gk Important Questions: जब भी किसी  कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.   

Quiz: धरती पर उगाए जाने वाला पहला पौधा कौन सा है?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 15, 2023, 11:22 AM IST

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - टमाटर की खोज किस देश में हुई थी?
जवाब 1 - टमाटर की खोज अमेरिका में हुई थी.

सवाल 2 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 2 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.

सवाल 3 - धरती पर उगाए जाने वाला पहला पौधा कौन सा है?
जवाब 3 - धरती पर उगाए जाने वाला पहला पौधा मांटेशिया का है?

सवाल 4 - दुनिया के सबसे पहले SMS में क्या लिखा गया था?
जवाब 4 - दुनिया के सबसे पहले SMS में merry christmas लिखा गया था?

सवाल 5 - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब 5 - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.

सवाल 6 - भारत में सबसे ज्यादा शाकाहारी राज्य कौन सा है?
जवाब 6 - भारत में सबसे ज्यादा शाकाहारी राज्य राजस्थान है.

सवाल 7 - कौन सा देश सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करता है?
जवाब 7 - चीन सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करता है.

सवाल 8 - दुनिया की सबसे मजबूत हड्डी किस जीव की है?
जवाब 8 - दुनिया की सबसे मजबूत हड्डी बाघ की है.

सवाल 9 - संसार का सबसे मेहनती जीव कौन सा है?
जवाब 9 - संसार का सबसे मेहनती जीव चींटी है.

Read More
{}{}