trendingNow11923717
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल पृथ्वी के Centre पर पड़ता है?

Latets GK Question: जीके का ज्ञान किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.

Quiz: पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल पृथ्वी के Centre पर पड़ता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 20, 2023, 02:43 PM IST

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
जवाब 1 - ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.

सवाल 2 - हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है ?
जवाब 2 - हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम Rashmi है.

सवाल 3 - किस जीव की आंखें नहीं होती हैं?
जवाब 3 - केंचुआ की आंखें नहीं होती हैं.

सवाल 4 - मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के मध्य चलाई जाती है?
जवाब 4 - मैत्री एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन है. यह 14 अप्रैल 2008 से शुरू है.

सवाल 5 - भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
जवाब 5 - भारतीय रेलवे में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. इसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे का स्लोगन ‘राष्ट्र की जीवन रेखा’ है.

सवाल 6 - पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल पृथ्वी के Centre पर पड़ता है?
जवाब 6 - घाना (Ghana) वो देश है, जो पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है.

सवाल 7 - पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 7 - पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.

सवाल 8 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 8 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.

Read More
{}{}