PHOTOS

Quiz: किस देश में एक ही समय पर लोग सुबह की चाय भी पीते हैं और रात का डिनर भी करते हैं?

Quiz: आज हम आपके लिए एक और अनोखा सवाल लेकर आए हैं. आपने टाइम जोन के बारे में तो कई बार सुना होगा, जिसकी वजह से दुनिया के एक हिस्से में रात होती है तो एक हिस्से में दिन. लेकिन क्या आप जानते कि विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक ही समय पर दिन और रात दोनों होते हैं?

Advertisement
1/2

सवाल - पूरे विश्व में ऐसा कौन देश है, जहां 11 अलग-अलग टाइम जोन है, जिस कारण उस देश में एक ही समय पर एक कोने में सुबह तो दूसरे कोने में रात होती है?

2/2

जवाब - दुनिया में रूस (Russia) ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां कुल 24 में से 11 अलग-अलग टाइम जोन है, जिस कारण देश के एक तरफ एक रूसी सुबह 7 बजे जाग रहा होता है, तो दूसरी तरफ दूसरा रात का खाना खा रहा होता है.