trendingNow11341575
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET UG Topper 2022: राजस्थान की तनिष्का ने 99.99% अंकों के साथ किया टॉप, देखें Top 10 Toppers List

NEET UG Topper 2022: तनिष्का ने नीट यूजी परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए पूरे देश में टॉप किया है. इसके अलावा इस साल तनिष्का ने जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा भी दी थी, जिसमें उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 

NEET UG Topper 2022: राजस्थान की तनिष्का ने 99.99% अंकों के साथ किया टॉप, देखें Top 10 Toppers List
Stop
Kunal Jha|Updated: Sep 08, 2022, 01:29 PM IST

NEET UG Topper 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट 2022 (NEET UG 2022)  के परिणाम घोषित किए दिए गए. जारी किए गए परिणाम के अनुसार, राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, उसके बाद दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरा स्थान मिला है और तीसरे स्थान पर कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गंगुले रहे हैं. 

तनिष्का को मिले 99.99 प्रतिशत अंक
तनिष्का ने नीट यूजी परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए पूरे देश में टॉप किया है. बता दें कि इस साल तनिष्का ने जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा भी दी थी, जिसमें उन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. नीट (NEET) और जेईई (JEE) की तैयारी तनिष्का ने राजस्थान के कोटा से की थी.

कॉन्सेप्ट को समझने पर दिया ध्यान, नहीं लिया तनाव  
बता दें कि तनिष्का के माता-पिता दोनों ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है. तनिष्का बताती हैं कि, उन्होंने हमेशा कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझें पर ध्यान दिया और कभी भी पढ़ाई का तनाव नहीं लिया. तनिष्का कोचिंग और स्कूल के अलावा रोजाना करीब 6-7 घंटे पढ़ाई किया करती थी. इसके अलावा तनिष्का के पैरेंट्स ने भी उसे परीक्षा के दौरान बहुत प्रेरित किया, जिस कारण वह पॉजिटिविटी के साथ नीट और जेईई की तैयारी कर पाई.

टाई ब्रैकर से हुआ फैसला
राजस्थान की तनिष्का को टाई ब्रैकर फार्मूले से ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि अगर दो या उससे अधिक छात्रों के बीच नंबरों को लेकर टाई होती है, तो एनटीए बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे सुलझाता है. वहीं, अगर फिर भी मामला नहीं सुलझा तो केमिस्ट्री में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रेफरेंस दी जाती है. हालांकि, इसके बावजूद अगर निर्णय नहीं निकलता है, तो उस कंडीशन में कम गलत उत्तर वाले छात्र को प्रेफरेंस मिलती है.
   
NEET UG Top 10 Toppers List: नीट यूजी 2022 के टॉप 10 टॉपर

रैंक 1: राजस्थान की तनिष्का - 99.9997733 पर्सेंटाइल

रैंक 2: दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा - 99.9997733 पर्सेंटाइल - 715 अंक

रैंक 3: कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गंगुले - 99.9997733 पर्सेंटाइल - 715 अंक

रैंक 4: कर्नाटक की रुचा पावाशे - 99.997733 पर्सेंटाइल - 715 अंक

रैंक 5: तेलंगाना के एराबेली सिद्धार्थ राव - 99.9997166 पर्सेंटाइल - 711 अंक

रैंक 6: महाराष्ट्र के ऋषि विनय बाल्से - 99.9992066 पर्सेंटाइल - 710 अंक

रैंक 7: पंजाब की अर्पिता नारंग - 99.992066 पर्सेंटाइल - 710 अंक

रैंक 8: कर्नाटक के कृष्णा एसआर - 99.9920 पर्सेंटाइल - 710 अंक

रैंक 9: गुजरात के जील विपुल व्यास - 99.9920 पर्सेंटाइल - 710 अंक

रैंक 10: जम्मू और कश्मीर के हाज़िक परवीज़ लोन - 99.9920 पर्सेंटाइल - 710 अंक

Read More
{}{}