trendingNow11515186
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET UG 2023: जानें कब शुरू होंगे नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन, देनी होगी इतनी फीस

NEET UG 2023: उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो के साथ एनटीए नीट 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी करेगा.

NEET UG 2023: जानें कब शुरू होंगे नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन, देनी होगी इतनी फीस
Stop
Updated: Jan 05, 2023, 09:56 AM IST

NEET UG 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडरग्रेजुएट मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकती है. NTA ने पहले ही घोषणा कर दी है कि NEET UG 2023 की परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ध्यान दें कि नीट 2023 का रजिस्ट्रेशन एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट यानी neet.nta.nic.in पर किया जाएगा. उम्मीदवार फरवरी से नीट यूजी 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन विंडो के साथ एनटीए नीट 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी करेगा.

NEET 2023 Exam Date: नीट 2023 परीक्षा की तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गई है कि NEET 2023 की परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. हालांकि, ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे.

NEET Registration Fess: रजिस्ट्रेशन फीस
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नीट 2023 के रजिस्ट्रेशन फीस की डिटेल नीट सूचना हैंडआउट के साथ जारी की जाएगी. हालांकि बता दें कि पिछले साल नीट रजिस्ट्रेशन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपये और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये थी.

Read More
{}{}