trendingNow11626876
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET PG 2023: बोर्ड आज जारी कर सकता है Scorecard, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड

NEET PG 2023 Scorecard: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आज नीट पीजी 2023 के स्कोरकार्ड जारी करेगा. बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2023 का रिजल्ट 14 मार्च को ही जारी कर दिया गया था.

NEET PG 2023: बोर्ड आज जारी कर सकता है Scorecard, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड
Stop
Kunal Jha|Updated: Mar 26, 2023, 09:20 AM IST

NEET PG 2023 Scorecard: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज, 26 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट 2023 (NEET PG 2023) के स्कोरकार्ड जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा जारी किए गए, नीट पीजी रिजल्ट 2023 (NEET PG Result 2023) के अनुसार क्वालीफाई करने वाले मेडिकल उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाकर अपना पर्सनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इस तारीख को हुआ था परीक्षा का आयोजन
नीट पीजी 2023 की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी. देश भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नीट पीजी परीक्षा 2023 के लिए लगभग 2.9 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. वहीं, नीट पीजी का रिजल्ट 14 मार्च, 2023 को जारी कर दिया गया था. उम्मीदवार नीट पीजी आंसर की और नीट पीजी रिजल्ट एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET PG 2023 Scorecard: जानें कैसे डाउनलोड करें नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड
1. एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए नीट पीजी 2023 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका स्कोर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
5. आप अपना स्कोर चेक करें और स्कोरकार्ड के पेज को डाउनलोड कर लें.
6. आप आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें.

NEET-PG 2023 का आयोजन 2023-24 के एडमिशन सेशन के MD/MS/DNB/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है. बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) भी जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग के शेड्यूल की घोषणा करेगी. इस बीच, स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटीज सरकारी कॉलेजों में 50 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों और प्रावेट मेडिकल और अल्पसंख्यक संस्थानों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए अपने खुद के काउंसलिंग राउंड आयोजित करेंगे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}