trendingNow11601466
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET PG 2023: इस दिन जारी होगा Result, जानें कैसे तैयार होगी Cut-Off और Merit List

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नीट पीजी 2023 की आंसर की जारी कर सकता है. 

NEET PG 2023: इस दिन जारी होगा Result, जानें कैसे तैयार होगी Cut-Off और Merit List
Stop
Kunal Jha|Updated: Mar 09, 2023, 06:17 AM IST

NEET PG 2023: हजारों छात्रों के लगातार विरोध के बावजूद, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 5 मार्च को नीट पीजी 2023 (NEET PG 2023) का आयोजन किया और वहीं विषय विशेषज्ञों ने कहा कि परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था. इस साल, लगभग 2.9 लाख उम्मीदवार नीट पीजी 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को 200 MCQs का उत्तर देना था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब छात्र नीट पीजी 2023 के रिजल्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. एनबीई द्वारा जारी की गई पहले की अधिसूचना के अनुसार, नीट पीजी 2023 का परिणाम 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर उपलब्ध होगा.

नीट पीजी 2023 के परिणामों के अलावा, एनबीई कट-ऑफ, टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा और फिर उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET PG 2023 Cut-Off: नीट पीजी कट-ऑफ डिटेल
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी 2023 की कट-ऑफ 50 पर्सेंटाइल है और रिजर्व कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल है. बात करें पिछले साल के कट-ऑफ की, तो जनरल कैटेगरी के लिए पिछले साल की कट-ऑफ 275 अंक थी और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह 245 और जनरल-पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 260 थी.

NEET PG 2023 Merit List: कैसे तैयार की जाएगी नीट पीजी 2023 मेरिट लिस्ट
परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर NBE द्वारा नीट पीजी 2023 की मेरिट लिस्ट 2023 तैयार की जाएगी. नीट पीजी 2023 की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगी, जिसके चार महीने बाद शुरू होने की उम्मीद है.

NEET PG 2023 Answer Key: नीट पीजी 2023 की आंसर की जारी होने की तारीख
उम्मीद है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नीट पीजी 2023 आंसर की जारी कर सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. नीट पीजी आंसर की 2023 जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए कहा जाएगा और फिर सभी आपत्तियों को दूर करने के बाद एनबीई द्वारा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}