trendingNow11205190
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NEET PG Result 2022 Declared: जारी हुए नीट पीजी के परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

NEET PG Result 2022 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की तरफ से नीट पीजी 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र एनबीई का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

NEET PG Result 2022 Declared: जारी हुए नीट पीजी के परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट
Stop
Updated: Jun 02, 2022, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET-PG 2022) के परिणाम की घेषणा कर दी गई है. छात्र एनबीई का ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रिजल्ट जारी करते हुए परीक्षा में पास हुए छात्रों को बधाई दी. इसी के साथ उन्होंने नीट पीजी का रिजल्ट रिकॉर्ड 10 दिनों में जारी करने को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की प्रशंसा की है.

बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2022 की कट ऑफ भी जारी कर दी गई है. बता दें कि इसके संबंध में बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट अलग से जारी की जाएगी. छात्र 8 जून 2022 या उसके बाद बोर्ड की ऑफिशिययल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2022 की परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था. परीक्षाएं 849 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 छात्र उपस्थित हुए थे.

JEE Main June Session 2022: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "नीट पीजी 2022 रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.

इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से जल्द ही नीट पीजी 2022 के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि नीट पीजी 2021 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कोरोना महामारी के कारण एक महीने पहले ही पूरी की गई है.

Read More
{}{}