trendingNow11418524
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEE Main 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन अगले महीने से शुरू, देखें CUET और NEET 2023 की तारीखें

JEE, CUET, NEET 2023: जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर महीने से शुरू हो रहे हैं. इसके अलावा आप सीयूईटी (CUET) और नीट (NEET) 2023 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारीखें भी यहां देख सकते हैं.

JEE Main 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन अगले महीने से शुरू, देखें CUET और NEET 2023 की तारीखें
Stop
Updated: Oct 31, 2022, 01:09 PM IST

JEE Main 2023: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 ( JEE Main 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. वहीं, इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन जनवरी 2023 और अप्रैल 2023 में किया जाएगा. छात्र जेईई मेन 2023 के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि इस साल, जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी. पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन 23 से 29 जून 2022 तक और दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन 25 से 30 जुलाई 2022 तक किया गया था.

CUET 2023: देखें सीयूईटी 2023 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारीख
इसी प्रकार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फरवरी 2023 से शुरू होंगे. वहीं, परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 के तीसरे सप्ताह से किया जाएगा. हालांकि, पहले की कई मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो उसके मुताबिक सीयूईटी यूजी (CUET UG) का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा, लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा.

NEET UG 2023: इस महीने से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 
इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मार्च 2023 में शुरू होगा. छात्र एनटीए नीट की इस ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. 

सीयूईटी बना देश का दूसरा सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम
बता दें कि जेईई मेन (JEE Main) के बाद सीयूईटी (CUET) देश की दूसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा बन गई है.

Read More
{}{}