trendingNow11212526
Hindi News >>जॉब
Advertisement

ITBP में हेड कांस्टेबल और एएसआई के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी की तरफ से हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ITBP में हेड कांस्टेबल और एएसआई के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Stop
Updated: Jun 08, 2022, 05:11 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत आईटीबीपी हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पदों पर भर्तियां करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आईटीबीपी में खाली पड़े 286 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2022 तय की गई है.           

महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 8 जून 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 7 जुलाई 2022

शैक्षिक योग्यता
1. हेड कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

2. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. इसी के साथ 80 शब्द प्रति मिनट पर 10 मिनट का डिक्टेशन और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट का ट्रांसक्रिप्शन होना चाहिए.

सेना में भर्ती का नियम बदला, जानें अब कैसे होगा चयन

अधिकतम आयु सीमा
1. हेड कांस्टेबल के पद पर सीधी भर्ती - 18 से 25 वर्ष तक
2. हेड कांस्टेबल एलडीसीई - 35 वर्ष तक
3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो भर्ती - 18 से 25 वर्ष तक
4. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो एलडीसीई - 35 वर्ष तक

सैलरी
1. हेड कांस्टेबल -  25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक  
2. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो - 29,200 रुपए से 93,200 रुपए तक

Read More
{}{}