trendingNow12001675
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

ऐसा शहर जो जाना जाता है 'चटोरों का शहर' के नाम से, सफाई के मामले में भारत में है नंबर-1?

Trending Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं,  जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां देखिए जीके से जुड़े कुछ सवाल...

ऐसा शहर जो जाना जाता है 'चटोरों का शहर' के नाम से, सफाई के मामले में भारत में है नंबर-1?
Stop
Arti Azad|Updated: Dec 09, 2023, 06:44 AM IST

Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होनी हो, ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, जॉब इंटरव्यू इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है.

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इनके जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब भी यहां दिए गए हैं, अगर आप इनका जवाब देते हैं तो इससे आपकी नॉलेज और बढ़ेगी. 

सवाल  - किस मुगल शासक को दो बार दफनाया गया था ?
जवाब  - बाबर को दो बार दफनाया था.

सवाल  - कौन सा शहर 'पीतल नगरी' के नाम से जाना जाता है?
जवाब  - यूपी का मुरादाबाद 'पीतल नगरी' या 'बर्तनों का शहर' कहलाता है.

सवाल  - धरती गोल है, यह सबसे पहले किसने कहा था ?
जवाब  - अरस्तु ने कहा था.

सवाल  - किस शहर को 'तालों का शहर' कहा जाता है?
जवाब  - उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ शहर को तालों का शहर कहा जाता है, जहां करीब 130 साल पहले जॉनसंस एंड कंपनी ने तालों का निर्माण शुरू किया था.

 

सवाल  - दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
जवाब  - उड़द की दाल

सवाल  - किस देश के लोगों को भारत में घूमने की परमिशन नहीं है?
जवाब  - नॉर्थ कोरिया के नागरिक

सवाल  - भारत के किस शहर को 'चटोरों का शहर' कहा जाता है?
जवाब  - भारत में 'चटोरों का शहर'इंदौर को कहा जाता है, जहां का स्ट्रीट फूड देश भर में मशहूर है. इस शहर में आधी रात में भी लोग सड़कों पर घूमते-फिरते और स्ट्रीट फूड का आनंद लेते नजर आ जाएंगे. 

Read More
{}{}