Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Indian Railway: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, ये रहीं सरकारी नौकरी की पूरी डिटेल

Indian Railway Recruitment: सभी पात्र उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद, भर्ती के अगले फेज के लिए केवल एफआईटी उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.  

Indian Railway: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्ती, ये रहीं सरकारी नौकरी की पूरी डिटेल
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 04, 2023, 12:32 PM IST

RRC Central Railway Recruitment 2023 Notification: रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), मध्य रेलवे ने रोजगार समाचार 30 सितंबर-06 अक्टूबर 2023 में अलग अलग ग्रुप सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. भर्ती अभियान के तहत, सेंट्रल रेलवे को ग्रुप 'सी' के 21 और खेल कोटा के तहत ग्रुप डी के 41 पदों को भरना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता के साथ किसी भी फैकल्टी में ग्रेजुएट/ 12वीं (+2 चरण)/ मैट्रिकुलेशन पास समेत अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

RRC Central Railway Recruitment 2023: Important Dates
उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 अक्टूबर 2023 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRC Central Railway Recruitment 2023: Vacancy Details
लेवल 5/4-05
लेवल 3/2-16
लेवल 1-41

RRC Central Railway 2023: Educational Qualification 
लेवल 5/4-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में कम से कम ग्रेजुएट.
लेवल 3/2-12वीं (+2 स्टेज) या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ पास.
या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास और एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा किया हुआ. या
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास और एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा अनुमोदित आईटीआई मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
लेवल 1- 10वीं पास या
आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी).
कृपया नोटिफिकेशन में उल्लिखित पदों के लिए कुछ सब्जेक्ट के लिए अतिरिक्त स्वीकार्य खेल उपलब्धियां/ पात्रता मानदंड मानदंडों चेक करें. आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता/ खेल पात्रता और अन्य डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.

RRC Central Railway Recruitment 2023: Selection Procedure 
सभी पात्र उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद, भर्ती के अगले फेज के लिए केवल एफआईटी उम्मीदवारों (खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और परीक्षण के दौरान कोच की टिप्पणियों के लिए 40 में से 25 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले) का मूल्यांकन किया जाएगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि टेस्ट समिति द्वारा अयोग्य घोषित किए गए लोगों का भर्ती समिति द्वारा आगे मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

{}{}