trendingNow11384521
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

New B.Tech Courses: IIIT Nagpur शुरू करने जा रहा 4 नए कोर्स, इन स्ट्रीम के तहत किए लॉन्च

IIIT Nagpur New B.Tech Courses: आईआईआईटी नागपुर ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए 4 नए बीटेक कोर्सेस की शुरुआत की है.  इसके साथ ही आईआईआईटी नागपुर (IIIT Nagpur) ने इस साल बीटेक स्टूडेंट्स के लिए सीटें भी बढ़ाई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

New B.Tech Courses: IIIT Nagpur शुरू करने जा रहा 4 नए कोर्स, इन स्ट्रीम के तहत किए लॉन्च
Stop
Arti Azad|Updated: Oct 07, 2022, 05:46 PM IST

IIIT Nagpur New B.Tech Courses: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान  नागपुर के शैक्षणिक सत्र 2022-23 से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट है. दरअसल, आईआईआईटी (Indian Institute of Information Technology) नागपुर ने न्यू एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए चार नए बीटेक (B.Tech) कोर्सेस की शुरुआत की है.  आपको बता दें कि ये नए प्रोग्राम इंस्टीट्यूट ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) स्ट्रीम के लिए लॉन्च किए गए हैं.

इन नए कोर्सेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं. इसके साथ ही आईआईआईटी नागपुर (IIIT Nagpur) ने इस साल बीटेक स्टूडेंट्स के लिए सीटें भी बढ़ाई हैं. 

इन स्ट्रीम्स के तहत लॉन्च किए जा रहे कोर्स
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान  नागपुर द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स बीटेक सीएसई (CSE) स्ट्रीम के तहत लॉन्च किए जा रहे हैं. वहीं, इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्स बीटेक ईएसई (ESE) स्ट्रीम के तहत लॉन्च किया जा रहा है. 

बीटेक की सीटों की संख्या बढ़ाई
आईआईआईटी नागपुर द्वारा नए कोर्सेस शरू करने के साथ ही, इस साल सीटों की संख्या में भी इजाफा किया है. इंस्टीट्यूट ने  बीटेक कोर्सेज के लिए कुल 264 सीटें बढ़ाई हैं. पहले बीटेक सीएसई (CSE) स्ट्रीम के लिए कुल सीटों की संख्या 223 थीं, जबकि बीटेक ईएसई (ESE) स्ट्रीम के लिए कुल सीटों की संख्या 150 थीं. 

जानें कितली लगेगी बीटेक कोर्स की फीस
ऐसे स्टूडेंट्स जो आईआईआईटी नागपुर से बीटेक कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है. ऐसे स्टूडेंट्स को एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए फर्स्ट ईयर में कुल 2,47,000 रुपये फीस का भुगतान करना पडे़गा. आईआईआईटी नागपुर द्वारा एक सेमेस्टर की फीस 1,23,500 रुपये ली जाएगी. 

बीटेक में एडमिशन से जुड़ी डिटेल चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Read More
{}{}