trendingNow11267442
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CA Intermediate May 2022 Result Declared: ICAI ने जारी किया सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट, राजन काबरा ने किया टॉप

CA Intermediate May 2022 Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में राजन काबरा ने टॉप किया है.

CA Intermediate May 2022 Result Declared: ICAI ने जारी किया सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट, राजन काबरा ने किया टॉप
Stop
Updated: Jul 22, 2022, 01:29 PM IST

CA Intermediate May 2022 Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में राजन काबरा ने टॉप किया है. छात्र आईसीएआई (ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने पिन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.   

राजन काबरा को मिले 83.25 प्रतिशत मार्क्स
राजन काबरा ने कुल 800 में से 666 अंक हासिल किए हैं. उनका कुल पास प्रतिशत 83.25 रहा है. वहीं गुवाहाटी की निशिता बोथरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 800 में से 658 अंक मिले हैं. इसके अलावा नागपुर के रहने वाले कुणाल कमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कुल 800 में से 643 अंक मिले हैं. बता दें कि इस साल  ग्रुप - I की परीक्षा 80,605 छात्रों ने दी थी, जिसमें से 10.717 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं. वहीं ग्रुप - II की परीक्षा में 63,777 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से केवल और 7,943 छात्र ही पास हुए हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीए इंटरमीडिएट मई 2022 की परीक्षा का आयोजन देशभर में 14 मई से 31 मई 2022 तक किया गया था.

Knowledge Section: जानें, कहां से आया Gold Digger शब्द, क्यों महिलाओं के लिए ही किया जाता है इस्तेमाल और क्या कहती है Oxford Dictionary

इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
- icaiexam.icai.org
- Caresults.icai.org
- icai.nic.in

ऐसे डाउनलोड करें CA Intermediate May 2022 का Scorecard
1. सबसे पहले छात्र आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप "सीए इंटरमीडिएट मई 2022 रिजल्ट" के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना पिन नंबर/आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका सीए इंटरमीडिएट का स्कोरकार्ड आ जाएगा.
5. आप अपने स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रक लें.

Read More
{}{}