trendingNow11854679
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: बारिश की बूंद गोल ही क्यों होती हैं?

Quiz Contest: अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

Quiz: बारिश की बूंद गोल ही क्यों होती हैं?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 04, 2023, 12:02 PM IST

Quiz Questions and Answers: जीके का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है?
जवाब 1 - करेला की सब्जी खाने से खून साफ होता है.

सवाल 2 - बिल्ली कौन सा रंग देखकर गुस्सा हो जाती है?
जवाब 2 - बिल्ली पीला रंग देखकर गुस्सा हो जाती है.

सवाल 3 - रेडियो का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 3 -  रेडियो का आविष्कार गूल्येलमो मार्कोनी (Guglielmo Marconi) ने किया था.

सवाल 4 - बारिश की बूंद गोल क्यों हो जाती है?
जवाब 4 - बारिश का पानी ही नहीं, ऊंचाई से गिरने वाला कोई भी द्रव जैसे-जैसे पृथ्वी के नजदीक आता है, बूंदों में बदल जाता है और बूंदों का आकार सरफेस तनाव के कारण हमेशा गोल होता है.

सवाल 5 - ट्रेन में कितने गियर होते हैं?
जवाब 5 - ट्रेन के इंजन में कुल 8 गियर होते हैं जिन्हें नॉच कहा जाता है. किसी अन्य गाड़ी की तरह ही गियर बढ़ने के साथ स्पीड भी बढ़ती जाती है. हालांकि, ट्रेन की स्पीड इंजन की ताकत के अलावा पावर सेक्शन पर भी निर्भर करती है.

सवाल 6 - भारत का पहला एंड्रॉयड फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब 6 - भारत में पहली बार एंड्रॉइड स्मार्टफोन 2009 में आया जो HTC Dream था. इस फोन में एंड्रॉइड का पहला वर्जन इंस्टाल किया गया था. वैसे ये फोन 2008 में US में लॉन्च हो चुका था लेकिन भारत में ये 2009 में पेश किया गया और जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ.

Read More
{}{}