trendingNow11865774
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?

 General Knowledge Quiz: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. 

Quiz: फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 11, 2023, 02:01 PM IST

Top Gk Questions: आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी कंपटीटिव एग्जाम में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी कंपटीटिव एग्जाम्स की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - वो कौन सी चीज है जिसका नाम लो तो वो टूट जाती है?
जवाब 1 - इस सवाल का जवाब खामोशी है.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब 2 - अंडा ही वो चीज है जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

सवाल 3 - एक आदमी पानी में गिर गया अब बताओ वो बाहर कैसे आएगा?
जवाब 3 - अब वह आदमी गीला होकर बाहर आएगा.

सवाल 4 - ऐसी कौन सी चीज है जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है?
जवाब 4 - घड़ी ही वो चीज है जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है.

सवाल 5 - वो कौन सा दान है जिसे अमीर और गरीब दोनों ही करते हैं?
जवाब 5 - मतदान अमीर और गरीब दोनों ही करते हैं.

सवाल 6 - वो कौन सी चीज है जिसके फटने से आवाज नहीं आती है?
जवाब 6 - दूध के फटने से आवाज नहीं आती है.

सवाल 7 - किस चिड़िया की आवाज सबसे मधुर होती है?
जवाब 7 - बुलबुल की आवाज सबसे मधुर होती है.

सवाल 8 - किस देश में वोट नहीं डालने पर जुर्माना लगाया जाता है?
जवाब 8 - ऑस्ट्रेलिया में वोट नहीं डालने पर जुर्माना लगाया जाता है.

सवाल 9 - फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 9 - चमेली को फूलों की रानी कहा जाता है.

Read More
{}{}