trendingNow11890714
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: बताओ वो कौन सा देश है जिसे दुनिया की छत कहा जाता है?

GK Questions With Answers:  सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.  

Quiz: बताओ वो कौन सा देश है जिसे दुनिया की छत कहा जाता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Sep 28, 2023, 06:47 AM IST

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - भारत की पहली कलर फिल्म कौन सी थी ?
जवाब 1 - 1937 में मोती जी. गिदवानी ने एक फिल्म का निर्देशन किया था. इस फिल्म का नाम था- ‘किसान कन्या’. इस फिल्म के जरिए भारतीय सिनेमा को रंग मिले और अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म इतिहास रचकर बन गई भारत की पहली कलर मूवी.

सवाल 2 - भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी ?
जवाब 2 - भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा 34 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी.

सवाल 3 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है ?
जवाब 3 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है ?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.

सवाल 5 - किस देश को दुनिया की छत के रूप में जाना जाता है ?
जवाब 5 - तिब्बत को दुनिया की छत के रूप में जाना जाता है.

सवाल 6 - भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू हुई थी ?
जवाब 6 - 24 अक्टूबर 1984 को भारत की पहली मेट्रो के रूप में मेट्रो रेलवे, कोलकाता का शुभारंभ हुआ.

सवाल 7 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था ?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.

Read More
{}{}