trendingNow11951519
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?

GK Quiz Question: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. 

Quiz: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
Stop
chetan sharma|Updated: Nov 09, 2023, 10:34 AM IST

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब 1 - अंधेरे को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते हैं.

सवाल 2 - इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब 2 - आइब्रो यानी भौंहे ही शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है.

सवाल 3 - दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब 3 - दुनिया का पहला इंसान अफ्रीका में पैदा हुआ था.

सवाल 4 - तीरंदाजी किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
जवाब 4 - तीरंदाजी भूटान का राष्ट्रीय खेल है.

सवाल 5 -सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 5 - सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.

सवाल 6 - सबसे पहले संविधान किस देश ने बनाया था?
जवाब 6 - सबसे पहले संविधान अमेरिका ने बनाया था.

सवाल 7 - भारत में मौसम की पहली बारिश किस राज्य में होती है?
जवाब 7 - भारत में मौसम की पहली बारिश केरल में होती है.

सवाल 8 - ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 8 - कॉकरोच सिर कटने के बाद कई दिन तक जिंदा रह सकता है.

Read More
{}{}