trendingNow11813506
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: किस देश के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड से शादी की थी?

Quiz Questions and Answers: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है.

Quiz: किस देश के राजा ने अपनी बॉडीगार्ड से शादी की थी?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 07, 2023, 01:10 PM IST

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - भारत के किस राज्य में जूट का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
जवाब 1 - जूट का सबसे ज्यादा उत्पादन वेस्ट बंगाल में होता  है.

सवाल 2 - किस जानवर की जीभ काली होती है?
जवाब 2 - जिराफ की जीभ काली होती है.

सवाल 3 - किस देश का पुराना नाम फारमोसा है?
जवाब 3 - ताइवान का पुराना नाम फारमोसा है.

सवाल 4 - किस देश के राजा ने अपनी बॉडी गार्ड से शादी की थी?
जवाब 4 - थाइलैंड के राजा ने अपनी बॉडी गार्ड से शादी की थी. थाईलैंड की राजगद्दी संभालने वाले राजा वाचिरालोंगकोन की नई पत्नी उनके निजी सुरक्षा दस्ते की उप प्रमुख हैं. शादी के बाद उन्हें रानी की उपाधि दी गई.

सवाल 5 - पानी पुरी की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जवाब 5 - पानी पुरी की शुरुआत भारत में हुई थी.

सवाल 6 - भारत के किस राज्य में बंबू नृत्य फेमस है?
जवाब 6 - मेघालय में बंबू नृत्य फेमस है.

सवाल 7 - जल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 7 - हर साल 22 मार्च को विश्‍व जल दिवस मनाया जाता है. पानी की बर्बादी को रोकने और लोगों को इसका महत्‍व समझाने के उद्देश्‍य से ये दिन मनाया जाता है. हर साल इस दिन की एक थीम निर्धारित की जाती है.

Read More
{}{}