trendingNow11648864
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

GK Quiz in Hindi: सिखों के किस गुरु ने सिख धर्म में 'लंगर बांटने' की प्रथा शुरू की थी?

General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

GK Quiz in Hindi: सिखों के किस गुरु ने सिख धर्म में 'लंगर बांटने' की प्रथा शुरू की थी?
Stop
Kunal Jha|Updated: Apr 12, 2023, 07:52 AM IST

GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

सवाल 1 - माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाली महिला कौन सी हैं?
(क) जुंको तबेई
(ख) एलेरा कोनेको
(ग) स्टेमर नीना
(घ) अपर्णा कुमारी

जवाब 1 - (क) जुंको तबेई

माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाली महिला जुंको तबेई हैं. वो एक जापानी पर्वतारोही हैं. जुंको तबेई एक मात्र ऐसी भी महिला हैं, जो हर एक महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ चुकी हैं.

सवाल 2 - माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना किस साल हुई थी?
(क) 1960
(ख) 1975
(ग) 1982
(घ) 1998

जवाब 2 - (ख) 1975

- माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) की स्थापना साल 1975 में अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन की स्थापना बिल गेट्स और पॉल एलन ने मिलकर की थी.

सवाल 3 - अशोक किस बौद्ध भिक्षु से प्रभावित थे?
(क) नरहरि
(ख) गौतम बुद्ध
(ग) अग्निमित्र
(घ) उपगुप्त

जवाब 3 - (घ) उपगुप्त

- अशोक जिस बौद्ध भिक्षु से प्रभावित थे, वे उपगुप्त थे. उपगुप्त वाराणसी के गुप्त नामक इत्र विक्रेता के पुत्र थे. उन्होंने 17 वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर योग साधना की और काम पर विजय प्राप्त करने के बाद समाधिकाल में भगवान बुद्ध के दर्शन किए.

सवाल 4 - कौन सा मुगल बादशाह अनपढ़ था?
(क) जहांगीर
(ख) औरंगजेब
(ग) अकबर
(घ) बाबर

जवाब 4 - (ग) अकबर

- अकबर एक मात्र ऐसा मुगल बादशाह था, जो अनपढ़ था. ऐसा इसलिए था क्योंकि उसके पिता हुमायूं की मृत्यु बहुत जल्द हो गई थी, जिस कारण उसे 13 साल की उम्र में ही सिंहासन पर बैठना पड़ा था.

सवाल 5 - सिखों के किस गुरु ने सिख धर्म में 'लंगर बांटने' की प्रथा शुरू की थी?
(क) गुरु नानक देव
(ख) गुरु गोबिंद सिंह
(ग) गुरु अर्जन देव
(घ) गुरु अंगद देव

जवाब 5 - (क) गुरु नानक देव

- सिख धर्म में 'लंगर बांटने' की प्रथा 15वीं सदी में श्री गुरु नानक देव जी के द्वारा शुरू की गई थी. लंगर सिखों के गुरुद्वारों में प्रदान किए जाने वाले नि:शुल्क, शाकाहारी भोजन को कहते हैं, जिसे खाकर किसी भी जाति, धर्म या पद का व्यक्ति अपनी भूख तथा प्यास मिटा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।

Read More
{}{}