trendingNow11809694
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: इंग्लिश अल्फाबेट में कौन सा लेटर सबसे बाद में जोड़ा गया? उसकी जगह पहले किसका होता था इस्तेमाल

GK Ke Sawal: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे.

Quiz: इंग्लिश अल्फाबेट में कौन सा लेटर सबसे बाद में जोड़ा गया? उसकी जगह पहले किसका होता था इस्तेमाल
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 04, 2023, 01:22 PM IST

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1: भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 1: भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.

सवाल 2: बासी रोटी खाने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 2: बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर की समस्या होती है.

सवाल 3: किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 3: ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.

सवाल 4: रक्त का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन सहायक होता है?
जवाब 4: रक्त का थक्का बनाने में विटामिन K सहायक होता है.

सवाल 5: महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब 5: अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.

सवाल 6: भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब 6: भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है.

सवाल 7: इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर कौन सा था?
जवाब 7: इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर ‘J’ था. इसे 1524 में अल्फाबेट में जोड़ा गया था. पहले I का इस्तेमाल I और J दोनों साउंड के लिए किया जाता था.

सवाल 8: हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 8: हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.

Read More
{}{}