trendingNow11513723
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Daily Current Affairs 4th January 2023: देखें 4 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 4th January 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 4th January 2023: देखें 4 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Stop
Updated: Jan 04, 2023, 09:07 AM IST

Daily Current Affairs 4th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - चुनाव आयोग ने 'मैथिली ठाकुर' को किस राज्य का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है?
जवाब - बिहार

सवाल 2 - किसने नई किताब 'ब्रेकिंग बैरियर' लिखी है?
जवाब - काकी माधव राव

सवाल 3 - चीन ने अपने एम्बेसडर 'चिन गांग' को अपना विदेश मंत्री बनाया है?
जवाब - अमेरिका

सवाल 4 - चुनाव आयोग द्वारा किस राज्य में 'मिशन-929' शुरू किया गया है?
जवाब - त्रिपुरा

सवाल 5 - किस राज्य में 'भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस' का उद्घाटन किया गया है?
जवाब - केरल

सवाल 6 - हाल ही में कब DRDO द्वारा उनका स्थापना दिवस मनाया गया है?
जवाब - 01 जनवरी 2023 को

सवाल 7 - हाल ही में 'विंजेट वाहनों' के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 8 - किस देश ने 2023 के पहले 6 महीने के लिए यूरोपियन यूनियन (EU) की अध्यक्षता संभाली है?
जवाब - स्वीडन

सवाल 9 - 'सावित्रीबाई फूले' की 192वीं जयंती कब मनाई गई है?
जवाब - 03 जनवरी को

सवाल 10 - रेलवे ने कब तक 'शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन' हासिल करने के लिए योजना शुरू की है?
जवाब - 2030 तक

Read More
{}{}