trendingNow11233184
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Daily Current Affairs 26 June 2022: देखें 26 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 26 June 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 26 June 2022: देखें 26 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Stop
Updated: Jun 26, 2022, 09:36 AM IST

Daily Current Affairs 26 June 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 25 जून को 

सवाल 2 - भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल VL-SRSAM का सफल परीक्षण का कहां किया गया है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 3 -  हाल ही में किस देश ने "GSAT-24" उपग्रह को फ्रेंच रॉकेट से लांच किया है?
जवाब - भारत ने 

सवाल 4 - "अंतरिक्ष स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र" पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहां हुआ है?
जवाब - नई दिल्ली

सवाल 5 - किस देश की सीनेट ने गन केट्रोल विधेयक पारित किया है?
जवाब - अमेरिका

Daily Current Affairs 25 June 2022: देखें 25 जून 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - किसे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है?
जवाब - श्याम सरन

सवाल 7 - इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - तपन कुमार डेका

सवाल 8 - किस देश ने तीन नए रिमोट सेंसिग सैटेलाइट्स को लांच किया है?
जवाब - चीन

सवाल 9 -  किसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जवाब - एस एस मुंद्रा

सवाल 10 - "राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022" में किसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 
जवाब - ओडिशा को   

Read More
{}{}