trendingNow11482004
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Daily Current Affairs 12 December 2022: देखें 12 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 12 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 12 December 2022: देखें 12 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Stop
Updated: Dec 12, 2022, 10:50 AM IST

Daily Current Affairs 12 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला' कब आयोजित किया जाएगा?
जवाब - 12 दिसंबर

सवाल 2 - केंद्र सरकार ने 'National Dairy Development Board' के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
जवाब - मीनेश सी शाह

सवाल 3 - सिडनी मैकलॉघलिनलेवरोन के साथ 'वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड' किसने जीता है?
जवाब - मोंडो डुप्लांटिस

सवाल 4 - 'FIFA वर्ल्ड कप 2022' की ट्रॉफी का अनावरण किसके द्वारा किया जाएगा?
जवाब - दीपिका पादुकोण

सवाल 5 - दिल्ली MCD की 'पहली ट्रांसजेंडर पार्षद' कौन बनी हैं?
जवाब -  बॉबी किन्नर

सवाल 6 - किस देश में 24 घंटे की अल्ट्रा मैराथन में 'एयर वॉरियर कॉर्पोरल अमर सिंह देवंदा' ने छठा स्थान हासिल किया है?
जवाब - ताइवान

सवाल 7 - देश भर में 15 अगस्त 2023 तक कितने खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे?
जवाब - 1000

सवाल 8 - किसे भारत के बाहर गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 'जमनालाल बजाज पुरस्कार 2022' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - डॉ ओगिरत यूनान

सवाल 9 - चुनाव आयोग ने 'तेलंगाना राष्ट्रीय समिति' (TRS) का नाम बदलकर क्या करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है?
जवाब - भारत राष्ट्रीय समिति (BRS)

सवाल 10 - किसने चेन्नई मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए 780 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है?
जवाब - एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)

Read More
{}{}