trendingNow11581849
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CUET UG 2023: इन सब्जेक्ट की परीक्षा देने वाले छात्रों की हुई मौज, परीक्षा में मिलेंगे Extra 20 मिनट

CUET UG 2023: इस साल एनटीए की तरफ से एक दिन में परीक्षा स्लॉट की संख्या दो से तीन चरणों में बढ़ा दी गई है.

CUET UG 2023: इन सब्जेक्ट की परीक्षा देने वाले छात्रों की हुई मौज, परीक्षा में मिलेंगे Extra 20 मिनट
Stop
Kunal Jha|Updated: Feb 22, 2023, 12:19 PM IST

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीए 12 मार्च, 2023 तक सीयूईटी 2023 रजिस्ट्रेशन जारी रखेगा. ऐसे में जो छात्र अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे इन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इन विषयों के लिए मिलेगा एक्सट्रा समय
वहीं, इसके अलावा एनटीए ने जानकारी दी है कि मैथ (Math) और एकाउंटेंसी (Accountancy) के विषयों के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को कथित तौर पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2023 में एक्सट्रा 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा. दरअसल, मैथ और अकाउंटेंसी की परीक्षा में छात्रों को कैल्कुलेशन करनी पड़ती है, इसलिए एनटीए ने मैथ और अकाउंटेंसी की परीक्षा में उपस्ठित होने वाले छात्रों को 15 से 20 मिनट एक्सट्रा देने का फैसला लिया है.

परीक्षा स्लॉट की संख्या बढ़ाई गई
वहीं इस साल, NTA की तरफ से एक दिन में परीक्षा स्लॉट की संख्या दो से तीन चरणों में बढ़ा दी गई है. इसकी जानकारी एनटीए ने पहले ही दे दी थी. ऐसे में अब सीयूईटी यूजी का आयोजन प्रत्येक दिन तीन चरणों में किया जाएगा. हालांकि, अभी परीक्षा स्लॉट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

13 भाषाओं में होगा परीक्षा का आयोजन
सीयूईटी (यूजी) - 2023 पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा देश भर में 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे  

Read More
{}{}