trendingNow11691327
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CBSE Results 2023 Updates: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट डिजीलॉकर से भी कर सकेंगे चेक, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Results 2023 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2023 के नतीजे जल्दी ही घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

CBSE Results 2023 Updates: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट डिजीलॉकर से भी कर सकेंगे चेक, ऐसे करें डाउनलोड
Stop
Arti Azad|Updated: May 12, 2023, 08:01 AM IST

CBSE Board Exam Results 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजों का राह देख रहे स्टूडेंट्स को अब और इंतजार नहीं करना होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही बोर्ड परीक्षा के परिणामों की एनाउंसमेंट करेगा.

रिजल्ट जारी किए जाने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर परीक्षा परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10, 12 के परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा उमंग ऐप और डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध रहेंगे.

जल्द जारी होंगे परीक्षा परिणाम
रिजल्टहालांकि, सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अब तक किसी भी निर्धारित तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते लिया यह फैसला
रिजल्ट जारी होने के बाद लाखों स्टूडेंट्स एक साथ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुछ वक्त के लिए डोमेन क्रैश हो सकता है. इसके बाद सीबीएसई ने उमंग एप और डिजीलॉकर पर रिटल्ट जारी करने की फैसला लिया. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं, जहां मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका स्टेप्स-बाय-स्टेप दिया जाएगा. 

ये रहा रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseservices.digilocker.gov.in/active cbse पर विजिट करें. 
इसके बाद अकाउंट क्रिएट लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी जानकारी और स्कूल द्वारा दिया गया 6 डिजिट का पिन दर्ज करें.
डिटेल वेरिफाई करें और प्राप्त ओटीपी के साथ सत्यापन करें.
अब आपका डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
नतीजे घोषित होने पर ऐप खोलें और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल्स दर्ज करें और अपनी डिजिटल मार्कशीट एक्सेस करें.

Read More
{}{}