trendingNow11670232
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CBSE 10th-12th Result 2023: इस समय जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

CBSE 10th-12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल महीने तक किया गया था, जिसमें करीब 38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.   

CBSE 10th-12th Result 2023: इस समय जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें स्कोरकार्ड
Stop
Kunal Jha|Updated: Apr 27, 2023, 11:26 AM IST

CBSE Board 10th-12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. अगर पिछले कई सालों के ट्रेंड को देखें, तो सीबीएसई 20 मई से लेकर 28 मई के बीच कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर देता है. ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही छात्र बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूर पड़ेंगी. क्योंकि एडमिट कार्ड में दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

38 लाख छात्र हुए परीक्षा में शामिल
बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से कक्षा 10वीं के  21,86,940 छात्र और कक्षा 12वीं के 16,96,770 छात्र थे. वहीं, बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल महीने तक किया गया था. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थीं. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था.

CBSE Board 10th-12th Result 2023: कैसे चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?
1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. 
4. आप यहां अपना एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
5. आपका ई-स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

Read More
{}{}