trendingNow11331535
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

BPSC Preliminary Exam: अब एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित होगी बीपीएससी प्रिलिंस परीक्षा, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

BPSC Preliminary Exam: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वत: संज्ञान पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह ही एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया गया है."

BPSC Preliminary Exam: अब एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित होगी बीपीएससी प्रिलिंस परीक्षा, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
Stop
Updated: Sep 02, 2022, 11:05 AM IST

BPSC Preliminary Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें एक दिन और एक शिफ्ट में ही बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Preliminary Exam) को आयोजित करने की घोषणा की गई.

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक के दौरान बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पूरे विषय के बारे में अवगत कराया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा सामान्य दिनों की तरह एक दिन व एक शिफ्ट में करायी जायेगी.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वत: संज्ञान पर बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह ही एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया गया है."

बता दें कि बुधवार को दिन भर बीपीएससी परीक्षा दिए जाने को लेकर परेशान अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया गया था. पर्सेंटाइल सिस्टम की स्थापना और ड्यूल-शिफ्ट परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों ने विरोध किया. पटना में बीपीएससी कार्यालय के सामने हजारों अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच भिड़ंत भी देखने को मिली. अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठियों से हमला किया गया था, जिसके बाद सीएम नीतीश ने अहम बैठक बुलाई थी.

बता दें कि इससे पहले बीपीएससी ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दो दिन 20 और 22 सितंबर 2022 को किया जाएगा. हालांकि, बीपीएससी के नोटिस के अनुसार, आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह से विचार नहीं किया गया था.

Read More
{}{}