trendingNow11208986
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

BCECEB ने किया परीक्षा की तारीखों का ऐलान, आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ी

BCECEB Exams 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बीसीईसीई की तारीखों का ऐलान कर दिया है. साथ ही आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब छात्र 20 जून 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. 

BCECEB ने किया परीक्षा की तारीखों का ऐलान, आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ी
Stop
Updated: Jun 05, 2022, 04:20 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की तरफ से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 24 व 25 जुलाई 2022 को किया जाएगा. परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ ही आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है. छात्र इस परीक्षा के लिए अब 20 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए छात्रों को इस ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov पर विजिट करना होगा.

इस परीक्षा के लिए पहले आखिरी तारीख 6 जून 2022 तय की गई थी, लेकिन अब छात्र 20 जून 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. साथ ही चालान से भुगतान भी 20 जून तक किया जा सकेगा. वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 जून तय की गई है. छात्र 24 से 26 जून की रात 11:59 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे.

झारखंड और ब्रिटिश सरकार ने मिलकर शुरू की स्कॉलरशिप योजना, युवाओं को मिलेगा लाभ

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्र को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपए जमा करने होंगे. वहीं अन्य वर्ग के छात्रों से 500 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा. वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. बता दें कि आरक्षित वर्ग के छात्रों को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी. 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फॉर्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला किया जाएगा. इसी के साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी दाखिले इसी के स्कोर के आधार पर होंगे.

Read More
{}{}