trendingNow11827792
Hindi News >>सिनेमा
Advertisement

Don 3: फरहान अख्तर ने बताया कि आप भी बन सकते हैं डॉन, बस होनी चाहिए ये तीन क्वालिटी

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर द्वारा डॉन 3 में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को विदा करके रणवीर सिंह को लेने का फैसला कितना सही होगा, इसका नतीजा आने में लंबा समय है. इसके बावजूद फरहान ने बताया है कि अगर कोई डॉन बनना चाहे तो उसमें कौन-कौन सी क्वालिटी होनी चाहिए. यह भी जानिए कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगीॽ  

Don 3: फरहान अख्तर ने बताया कि आप भी बन सकते हैं डॉन, बस होनी चाहिए ये तीन क्वालिटी
Stop
Ravi Buley|Updated: Aug 16, 2023, 06:32 PM IST

Ranveer Singh: जब से फरहान खान ने अनाउंस किया है कि रणवीर सिंह उनकी डॉन 3 (Don 3) में लीड रोल निभाएंगे, कई लोग सवाल उठा रहे कि क्या यह एक्टर शाहरुख खान की जगह ले सकेगाॽ लेकिन फरहान का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रणवीर यह रोल निभा लेंगे क्योंकि जब शाहरुख खान को लेकर उन्होंने डॉन की शुरुआत की थी, तब भी ऐसे ही सवाल उठ रहे थे कि क्या वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह ले पाएंगे. लेकिन इसके साथ ही फहरान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसमें कुछ खास क्वालिटी हो वह डॉन बन सकता है. एक इंटरव्यू (Farhan Akhtar Interview) में फरहान से पूछा गया था कि डॉन बनने के लिए किसी में क्या खासियत होनी चाहिएॽ

रणवीर हैं फिट
फरहान ने डॉन बनने के लिए तीन क्वालिटी गिनाते हुए कहा कि आत्म विश्वास, बिंदास अंदाज और खुद पर यह भरोसा की वह कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी में यह बातें हैं तो वह डॉन बन सकता है. डॉन 3 को लेकर उन्होंने पहले ही कहा था कि यह नए युग की शुरुआत है. उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं वास्तव में इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि रणवीर अद्भुत हैं, वह इस भूमिका के लिए एकदम फिट हैं. वह इस रोल को लेकर उत्साहित भी हैं और घबराए हुए भी हैं. फरहान ने कहा कि मैं इस भावनात्मक स्थिति को पहले भी देख चुका हूं, जब शाहरुख को लग रहा था कि वह अमिताभ बच्चन की जगह कैसे ले सकेंगे.

शूटिंग की तारीख
वैसे तो डॉन 3 के अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म का इंतजार शुरू हो चुका है. लेकिन फरहान ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग वह जनवरी 2025 में करेंगे. यानी इसमें अभी लंबा समय है. उन्होंने कहा कि रणवीर की हां के बाद उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह स्क्रिप्ट (Don 3 Script) को बढ़िया बना सकें. सबकी नजर अब रणवीर सिंह पर है. हाल ही में रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को छोड़ दें, तो उनकी सर्कस, जयेशभाई जोरदार और 83 जैसी पिछली फिल्में टिकट खिड़की पर असर पैदा नहीं कर सकी. साथ ही सोशल मीडिया के दौर में सितारों को पर्दे पर देखने का क्रेज कम हो गया. ओटीटी (OTT) ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रभावित किया है.

Read More
{}{}