trendingNow11549826
Hindi News >>सिनेमा
Advertisement

तीन हीरोइनों के इंकार के बाद Karisma Kapoor को मिली थी राजा हिंदुस्तानी, किस्मत ने बनाया स्टार

Karisma Kapoor Life Facts: करिश्मा कपूर के फ्लॉप फिल्मी करियर के लिए राजा हिंदुस्तानी एक जीवनदान साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद वह टॉप हीरोइन बन गई थीं लेकिन इससे पहले उनकी कई फिल्में लगातार पिटी थीं.

तीन हीरोइनों के इंकार के बाद Karisma Kapoor को मिली थी राजा हिंदुस्तानी, किस्मत ने बनाया स्टार
Stop
Preeti Pal|Updated: Jan 30, 2023, 09:36 AM IST

Karisma Kapoor in Raja Hindustani: टॉप मोस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) 15 नवंबर, 1996 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर धर्मेंश दर्शन थे. फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कई दिलचस्प बातें शेयर की थीं . उन्होंने कहा था, फिल्म शुरू होने से पहले इसके हीरो के रोल लिए दो और हीरोइन के लिए तीन च्वाइस थी. हीरो में शाहरुख खान और आमिर खान थे. शाहरुख बहुत अच्छे एक्टर हैं. उस वक्त आमिर से बड़े स्टार भी थे. वे मेरे साथ यह पिक्चर करना चाह रहे थे. यह उनका बड़प्पन है. लेकिन मुझे लगा कि स्मॉल टाउन के टैक्सी ड्राइवर के रोल में आमिर खान ज्यादा सूट कर रहे थे. फाइनली, मैंने इसमें आमिर खान को लिया. वे बड़े सिलेक्टिव थे और खुशी से यह पिक्चर करना चाह रहे थे. 

आमिर को कंविंस नहीं करना पड़ा
इस फिल्म के लिए आमिर खान को बिल्कुल कंविंस नहीं करना पड़ा. वे यह फिल्म करने के लिए एकदम रेडी थे, क्योंकि वे समझ रहे थे कि मेरी लुटेरे फिल्म काफी हिट हुई है. उस वक्त आमिर खान अच्छे-बड़े हीरो थे, पर इतने टॉप पर नहीं थे, जितना इस फिल्म के बाद हो गए. 28-30 पिक्चरें कर चुके थे, पर वहां तक पहुंचे नहीं थे. उनकी पिक्चरें शहर में चल रही थीं. लेकिन राजा हिंदुस्तानी हर शहर, हर गांव तक उन्हें पहुंचाया. खैर, वे पिक्चर को लेकर बहुत क्लीयर थे, उन्हें कंविंस नहीं करना पड़ा.

करिश्मा नहीं थीं पहली पसंद
हीरोइन में तीन च्वाइसेस थी. पहली जूही चावला थीं. उनके साथ लुटेरे में काम किया था, जो न सिर्फ हिट हुई, बल्कि इससे उनकी इमेज भी चेंज हुई थी. लेकिन प्रोड्यूसर के साथ उनका कुछ प्रॉब्लम था. पूजा भट्‌ट मेरी कजिन सिस्टर हैं, सो आमिर खान और पूजा भट्‌ट का कांबिनेशन सोचा था. इनके बारे में प्रोड्यूसर सजेस्ट कर रहे थे. मेरे दिल-दिमाग में ऐश्वर्या राय थीं, क्योंकि वे हीरोइन बनकर नहीं आई थीं. वे सिर्फ मिस इंडिया थीं. लेकिन इस बीच उन्हें मिस वर्ल्ड के लिए जाना पड़ा और उनके साथ भी बात नहीं बनी. फाइनली, करिश्मा कपूर को लिया. उनकी डेस्टिनी थी कि वे इस पिक्चर से सुपर स्टार बन गईं.

Read More
{}{}