trendingNow11651294
Hindi News >>सिनेमा
Advertisement

New Films On OTT: इस ओटीटी ने अनाउंस किए 100 टाइटल, एंटरटेनमेंट मार्केट में मचा दी हलचल

Upcoming Films On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सिनेमाघरों में फिल्में नहीं चल रहीं. दर्शक लगातार नई कहानियों की डिमांड कर रहा है. ऐसे में अब एक और ओटीटी ने मैदान में बॉलीवुड सितारों के साथ मजबूती से दमखम साबित करने के लिए कमर कस ली है. जानिए...  

New Films On OTT: इस ओटीटी ने अनाउंस किए 100 टाइटल, एंटरटेनमेंट मार्केट में मचा दी हलचल
Stop
Ravi Buley|Updated: Apr 13, 2023, 06:46 PM IST

OTT In India: देश में ओटीटी कंटेंट की लड़ाई अब और तेज होने जा रही है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के जियो स्टूडियोज ने ओटीटी के मैदान में नए सिरे से कमर कसते हुए, अब प्रतिद्वंद्वि प्लेटफॉर्मों के मुकाबले अपने यहां ज्यादा और बेहतर फिल्में तथा वेबसीरीज लाने का बिगुल बजा दिया है. फिलहाल भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), जी5 (Zee5) और सोनीलिव (SonyLiv) प्रमुख खिलाड़ी हैं. मगर कल शाम रिलायंस के ओटी जियो स्टूडियोज (Jio Studios) ने हिंदी समेत अन्य भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीजों के टाइटल लाने की घोषणा की. इस विशाल लाइनअप में एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर, कॉमेडी, रोमांस, बायोपिक्स, हॉरर और म्यूजिकल कहानियां शामिल हैं.

क्या होगा विलय
जियो स्टूडियोज पर आने वाले प्रोजेक्ट हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और भोजपुरी के साथ साउथ की भाषाओं में होंगे. जियो ने अलग-अलग भाषाओं की इंडस्ट्री में काम कर रहे दिग्गजों को अपने साथ जोड़ा है. बॉलीवुड के कई मेकर्स हिंदी में तो आएंगे ही, बंगाली फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एसवीएफ को जियो ने एक प्रोडक्शन डील में जोड़ा है. बंगाली में श्रीजीत मुखर्जी, मिथुन चक्रवर्ती, प्रोसेनजीत चटर्जी और जिशु सेनगुप्ता जैसे नाम जियो के साथ जुड़ेंगे. इस बीच जियो स्टूडियोज की वायकॉम 18 स्टूडियज (Viacom18 Studios) के वूट सिलेक्ट (Voot Select) जियो स्टूडियोज के जियो सिनेमा (Jio Cinema) के विलय की भी चर्चाएं हैं.

ये है फिल्मों की लिस्ट
जियो स्टूडियोज ने निकट भविष्य में आने वाली सभी फिल्मों और सीरीजों की एक शो-रील दर्शकों के साथ शेयर की है. जियो स्टूडियोज पर आने वाले महीनों में शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, द स्टोरीटेलर, मुंबईकर, भेड़िया और विक्रम वेधा जैसी फिल्में रिलीज होंगी. इस ओटीटी पर आने वाले समय में नाना पाटेकर स्टारर लाल बत्ती, रणदीप हुड्डा स्टारर इंस्पेक्टर अविनाश जैसी वेबसीरीज आएंगी. जियो स्टूडियोज के आने वाले लाइन-अप में डंकी (शाहरुख खान), ब्लडी डैडी (शाहिद कपूर), भेड़िया 2 (वरुण धवन), भूल चूक माफ, स्त्री 2, धारा 84 (अमिताभ बच्चन), हिसाब बराबर, जरा हटके जरा बचके, ब्लैकआउट, मुंबईकर (विजय सेतुपति, विक्रांत मैसी), द स्टोरीटेलर, धूम धाम (यामी गौतम) और एंपायर जैसी फिल्में आएंगी. जबकि वेब सीरीज की लिस्ट में लाल बत्ती (नाना पाटेकर), यूनियन: द मेकिंग ऑफ इंडिया ( के के मेनन, आशुतोष राणा), इंस्पेक्टर अविनाश (रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला) शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

Read More
{}{}