trendingNow11470423
Hindi News >>सिनेमा
Advertisement

Ayushmann Khurrana Flop: न आशिकी चल रही और न एक्शन, पर्दे के पीछे क्या खेल हो गया आयुष्मान खुराना के साथ

Ayushmann Khurrana Films: दम लगा के हइशा से बाला तक आयुष्मान खुराना ने कई सफलताएं देखी हैं, लेकिन कोरोना काल के बाद का समय उनके लिए अच्छा नहीं रहा. सिनेमाघरों में उनकी चार फिल्में कतार से फ्लॉप हुईं. 2023 में क्या संभावनाएं हैं आयुष्मान के लिएॽ  

Ayushmann Khurrana Flop: न आशिकी चल रही और न एक्शन, पर्दे के पीछे क्या खेल हो गया आयुष्मान खुराना के साथ
Stop
Ravi Buley|Updated: Dec 04, 2022, 07:46 PM IST

Ayushmann Khurrana Career: विक्की डोनर (2012) से करियर शुरू करने वाले आयुष्मना खुराना को शुरुआती दो-तीन साल में झटके लगे, लेकिन फिर जल्द ही वह संभल गए. दम लगा के हइशा के साथ उन्होंने अलग किस्म के विषयों वाली कहानियां चुनीं और लगातार हिट तथा सुपर हिट फिल्में देने लगे. उनकी खराब फिल्में भी औसत बिजनेस करने लगीं. परंतु 2019 में बाला की सफलता के बाद आयुष्मान फिर डांवाडोल हो गए और एक बाद एक उनकी फिल्में पिटने लगीं. उनके करियर में समस्या तब नजर आने लगी जब 2021-22 में उनकी एक के बाद एक चार फिल्में कतार से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई एन एक्शन हीरो की ओपनिंग उनकी बीते साल में सबसे कमजोर ओपनिंग साबित हुई. इस फिल्म ने पहले दिन मात्र सवा करोड़ नेट का बिजनेस किया. तब सवाल उठने लगे कि क्या हो गया है आयुष्मान के करियर कोॽ

एक्सपेरिमेंट में ओवरकॉन्फिडेंस
अलग तरह का सिनेमा करने वाले आयुष्मान की जब पिछले साल चंडीगढ़ करे आशिकी आई थी तभी लग गया था कि वह एक्सपेरिमेंट में ओवरकॉन्फिडेंस हो गए हैं. वह फिल्म में ट्रांसजेंडर लड़की के प्यार में पड़े नजर आए और लोगों ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया. फिल्म अनेक में वह उत्तर पूर्वी भारत की समस्या पर बात करते दिखे. उस रोल में वह लोगों के गले नहीं उतरे. टैबू सब्जेक्ट ने अक्सर आयुष्मान को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त दी, मगर डॉक्टर जी देखने लोग नहीं पहुंचे. अंत में अब आयुष्मान को एक्शन हीरो के रूप में दर्शकों ने खारिज कर दिया. करीब 40 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म आधी से ज्यादा लंदन में शूट हुई है मगर कहानी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई है.

बदल गया सिनेमा
आयुष्मान के लिए नाकामियों के बीच संतोष सिर्फ इतना हो सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ वही मुंह के बल नहीं गिरे हैं, बड़े-बड़े सितारे तक धराशायी हुए हैं. पिछले महीने दृश्यम 2 की अप्रत्याशित सफलता छोड़ दें तो हिंदी का बॉक्स ऑफिस इस साल दर्शकों को तरस गया. वास्तव में सिनेमा बदल गया है और ओटीटी ने दर्शकों के सामने बहुत सारे विकल्प पेश कर दिए हैं. अतः जब तक सचमुच बहुत अच्छी फिल्म नहीं आती, दर्शक सिनेमाघर में जाने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल आयुष्मान के पास 2023 में सफलता का इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. 2019 में उनकी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल अगले साल जुलाई में रिलीज होगा. इसके अलावा आयुष्मान ने हॉरर कॉमेडी वैंपायर भी साइन की है. उम्मीद करें कि इन फिल्मों के साथ वह फिर सफलता की पटरी पर लौटेंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}