trendingNow12133179
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

Zee News Opinion Poll: लोकसभा चुनाव में दिखेगा मोदी का तूफान, 377 सीटें जीत सकता है NDA! 94 पर सिमटेगा I.N.D.I.A

UP Opinion Poll: Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया, जिसमें एनडीए 400 तो नहीं लेकिन मिशन 370 को पार करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 543 सीटों में से 377 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 94 सीटें आ सकती हैं. 

Zee News Opinion Poll: लोकसभा चुनाव में दिखेगा मोदी का तूफान, 377 सीटें जीत सकता है NDA! 94 पर सिमटेगा I.N.D.I.A
Stop
Rachit Kumar|Updated: Feb 28, 2024, 11:39 PM IST

Rahul Gandhi Vs Narendra Modi: बस चंद रोज बचे हैं और पूरा देश लोकसभा चुनाव के रंग में नजर आएगा. सभी पार्टियां जी जान से जुट गई हैं. इसी बीच राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो चुका है और जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है. इसी बीच Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया, जिसमें एनडीए 400 तो नहीं लेकिन मिशन 370 को पार करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 543 सीटों में से 377 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 94 सीटें आ सकती हैं. 

ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया, जिसमें लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाओं ने इसमें अपनी राय दी है. 27 हजार फर्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी इस ओपिनियन पोल में शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं सिर्फ ओपिनियन पोल है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए. आइए अब जानते हैं किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.

कर्नाटक का ओपिनियन पोल (28 सीटें)
NDA (बीजेपी+जेडीएस) 23
कांग्रेस 5
अन्य 0
आंध्र प्रदेश का क्या है अनुमान (25 सीटें)
YSRCP 19
TDP 6
बीजेपी 0
कांग्रेस

0

 

तेलंगाना में क्या होगा (17 सीटें)
बीजेपी 5
कांग्रेस 9
BRS 3
AIMIM 3

 

केरल में कौन मारेगा बाजी (20 सीटें)
INDIA गठबंधन 20
BJP 0
तमिलनाडु में कौन मारेगा बाजी (39 सीटें)
INDIA गठबंधन 36
NDA 1
अन्य  2

असम में चलेगा ‘मोदी मैजिक’

जबकि असम के आंकड़े बीजेपी के लिए काफी खुश करने वाले हो सकते हैं. 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर NDA की जीत संभव है.

पूरे नॉर्थ ईस्ट में एनडीए का जलवा

Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट में NDA को 10 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं असम में NDA को 11 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा-नगर हवेली में इंडिया गठबंधन पस्त?

 ओपिनियन पोल के मुताबिक चंडीगढ़, अंडमान, गोवा और दादरा-नगर हवेली में NDA की जीत का अनुमान जताया गया है.

लद्दाख-लक्षद्वीप में क्या होगा?

Zee News Matrize के ओपिनियन पोल के मुताबिक लद्दाख में NDA की जीत का अनुमान है जबकि लक्षद्वीप में I.N.D.I.A. गठबंधन बाजी मार सकता है.

बंगाल में किसका चलेगा जादू 
INDIA गठबंधन 1
बीजेपी 17
TMC 24
 
महाराष्ट्र में एनडीए की बल्ले-बल्ले (48 सीटें)
INDIA गठबंधन 3
NDA 45
हिमाचल में फिर खिलेगा कमल (4 सीटें)
कांग्रेस 0
बीजेपी 4
 
दिल्ली फिर मोदीमय (7 सीटें)
कांग्रेस+AAP 0
बीजेपी 7
 
हरियाणा की स्थिति भी देख लीजिए
INDIA 1
बीजेपी 9

गुजरात में फिर बजेगा बीजेपी का डंका

INDIA 0
बीजेपी 26
ओडिशा में क्या होगा?
BJD 9
बीजेपी 11

कश्मीर में क्या होगा?

NDA 2
INDIA 3
उत्तराखंड में विपक्ष का सूपड़ा साफ (5 सीटें)
बीजेपी  5
INDIA 0
MP में बीजेपी का बजेगा डंका (29 सीटें)
बीजेपी  28
कांग्रेस 1

 

राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप (25 सीटें)
बीजेपी  2
कांग्रेस 1
बिहार में NDA की बहार (40 सीटें)
NDA 37
INDIA 3
झारखंड में NDA की बल्ले-बल्ले 
NDA 13
INDIA 1
यूपी में बीजेपी की आंधी (80 सीट) 
NDA 78
SP+Congress 2
BSP 0
पंजाब में कांटे की टक्कर 
BJP 3
AAP 5
SAD 1
Congress 3

 

Read More
{}{}