trendingNow12274957
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

LIVE: बिहार में 50-50, एमपी में इंडिया की बढ़ी सीटें, पहले AI सर्वे में क्या सामने आया?

Lok Sabha Election 2024: जी न्यूज की AI एंकर Zeenia दर्शकों को डेटा के बारे में बता रही हैं. डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो सर्वे एजेंसी के आंकड़े हैं.

LIVE: बिहार में 50-50, एमपी में इंडिया की बढ़ी सीटें, पहले AI सर्वे में क्या सामने आया?
Stop
Rachit Kumar|Updated: Jun 02, 2024, 07:20 PM IST

Zee News AI Election Exit Poll: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.  उससे पहले ZEE NEWS अपने दर्शकों के लिए पहली बार AI एग्जिट पोल लेकर आया है. इस एग्ज़िट पोल में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है और 10 करोड़ लोगों से राय ली है. यह सबसे बड़ा सैंपल सर्वे है.

जी न्यूज की AI एंकर Zeenia दर्शकों को डेटा के बारे में बता रही हैं. डेटा कलेक्शन और डेटा प्रोसेसिंग में AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि जो आंकड़े ZEE NEWS दिखाएगा वो सर्वे एजेंसी के आंकड़े हैं. ये आंकड़े लोकसभा चुनाव का नतीजा नहीं हैं, सिर्फ़ एग्ज़िट पोल है. एग्ज़िट पोल के आंकड़ों और नतीजों में अंतर हो सकता है.

AI एग्जिट पोल में कितना है यूपी का आंकड़ा

देश के पहले एआई एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए को 52-58 सीटें और इंडिया को 22-26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

बंगाल का क्या है हाल?

बंगाल को लेकर देश के पहले एआई एग्जिट पोल में एनडीए को 20-24 सीटें मिलने के आसार हैं. जबकि टीएमसी को 16-22 सीटें मिल सकती हैं. जबकि इंडिया के खाते में 0-1 सीट आ सकती हैं.  

आंध्र प्रदेश का क्या है आंकड़ा

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 12-16 और इंडिया को 2-4 और YSRCP को 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है.

बिहार में क्या होगा खेला?

AI एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 15-25 और इंडिया को भी 15-25 सीटें मिल सकती हैं.

तेलंगाना का क्या है हाल?

तेलंगाना में इंडिया को 21-27, एनडीए को 10-12 और अन्य को 03-05 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र की जनता क्या कहती है?

महाराष्ट्र में एनडीए सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. एनडीए को 26-34 सीट, इंडिया को 15-21 और अन्य को 0 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

राजस्थान में क्या है सीन?

देश के पहले एआई एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 15-19 सीटें, इंडिया गठबंधन को 6-10 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती हैं. 

Read More
{}{}