trendingNow12273902
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

Exit Poll: महाराष्‍ट्र पर सबकी निगाहें, शह-मात के गेम में कौन पड़ रहा भारी?

चैनल ने अपने एग्जिट पोल में राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में शिवसेना-भाजपा-एनसीपी के महायुति गठबंधन को 21 सीटें और कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक को 26 सीटें दीं हैं.

Exit Poll: महाराष्‍ट्र पर सबकी निगाहें, शह-मात के गेम में कौन पड़ रहा भारी?
Stop
Updated: Jun 01, 2024, 08:38 PM IST

मुंबई: अबकी बार लोकसभा चुनावों में यदि सबकी नजरें किसी एक खास राज्‍य पर सबसे ज्‍यादा टिकी हैं तो वो महाराष्‍ट्र है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि हालिया वर्षों में इस राज्‍य में इतने बड़े सियासी उलटफेर हुए हैं किसी के लिए भी इस वक्‍त ये समझना मुश्किल है कि कौन नेता किस पार्टी या धड़े से जुड़ा है. शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी हैं. असली कौन है इस पर सरकारी मुहर भी लग गई है लेकिन अब जनता की मुहर 4 जून को लगनी है. लेकिन इस बीच एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं.   

मराठी टेलीविजन चैनल लोकशाही के एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की बड़ी हार व विपक्षी महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है. चैनल ने अपने एग्जिट पोल में राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में शिवसेना-भाजपा-एनसीपी के महायुति गठबंधन को 21 सीटें और कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (शरद पवार) के महा विकास अघाड़ी-इंडिया ब्लॉक को 26 सीटें दीं हैं. एक सीट निर्दलीय के खाते में जाते हुए दिखाया गया है.

किसका पलड़ा दिख रहा भारी!

बड़े विजेताओं में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे शिवसेना के श्रीकांत ई. शिंदे (कल्याण), एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे (रायगढ़) और डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा अजीत पवार (बारामती), एसएस-यूबीटी के विनायक राउत (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), अरविंद सावंत (मुंबई दक्षिण), कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ (मुंबई उत्तर मध्य), बलवंत वानखड़े (अमरावती) और प्रतिभा धनोरकर (चंद्रपुर), एनसीपी (एसपी) के शशिकांत शिंदे (सतारा), भाजपा के नितिन गडकरी (नागपुर) और पंकजा मुंडे (बीड) शामिल हैं.

हारने वाले जिन बड़े नेताओं की भविष्यवाणी की गई है, उनमें एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (बारामती), भाजपा के छत्रपति उदयनराजे भोसले (सतारा), नारायण राणे (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), नवनीत कौर-राणा (अमरावती), सुधीर मुनगंटीवार (चंद्रपुर), वीबीए के प्रकाश अंबेडकर (अकोला) शामिल हैं.

क्षेत्रवार आकलन
क्षेत्रवार एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

मुंबई (6 सीटें): महायुति की शिवसेना (मुंबई दक्षिण मध्य), भाजपा (मुंबई उत्तर), एमवीए की एसएस-यूबीटी (मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व), और कांग्रेस (मुंबई उत्तर पश्चिम) को जीतते दिखाया गया है.

कोंकण (6 सीटें):  महायुति की शिवसेना (कल्याण और ठाणे), भाजपा (भिवंडी और पालघर), एनसीपी (रायगढ़), एमवीए की एसएस-यूबीटी (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) और कांग्रेस-एनसीपी (एसपी) के खाते में शून्य सीट बताया गया है.

उत्तर महाराष्ट्र (6 सीटें): महायुति की भाजपा (रावर, जलगांव और धुले), एमवीए की कांग्रेस (नंदुरबार), एसएस-यूबीटी (नासिक), और एनसीपी-एसपी (डिंडोरी) शामिल हैं.
विदर्भ में दस सीटें: महायुति की भाजपा (नागपुर, वर्धा और अकोला), शिवसेना (रामटेक, बुलढाणा), एमवीए की कांग्रेस (भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अमरावती), और एसएस-यूबीटी (यवतमाल-वाशिम) को जीतते बताया गया है.

मराठवाड़ा (8 सीटें): महायुति की भाजपा (बीड, लातूर), एमवीए की कांग्रेस (जालना, नांदेड़), एसएस-यूबीटी (औरंगाबाद, हिंगोली, उस्मानाबाद, परभणी) के खाते में जा रही हैं.

पश्चिमी महाराष्ट्र (12 सीटें): महायुति की शिवसेना (मावल), भाजपा (पुणे, अहमदनगर), एनसीपी (बारामती), एमवीए की कांग्रेस (सोलापुर, कोल्हापुर), एसएस-यूबीटी (शिरडी, हातकणंगले), एनसीपी-एसपी (सतारा, शिरुर, माधा) और निर्दलीय (सांगली) को जीतते बताया गया है.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Read More
{}{}