Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

पहले से पांचवें चरण तक कितने लोगों ने डाले वोट, चुनाव आयोग ने बताया पूरा आंकड़ा

Loksabha Chunav: कुलमिलाकर लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 76.41 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 50.72 करोड़ लोगों ने मतदान किया है. निर्वाचन आयोग ने चरणवार आंकड़े जारी किए हैं. 

पहले से पांचवें चरण तक कितने लोगों ने डाले वोट, चुनाव आयोग ने बताया पूरा आंकड़ा
Stop
Zee News Desk|Updated: May 25, 2024, 11:46 PM IST

First To Fifth Phase: लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में 76.41 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 50.72 करोड़ लोगों ने मतदान किया है. निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि 19 अप्रैल को 102 सीट के लिए हुए पहले चरण में कुल 16.64 करोड़ मतदाताओं में से 11 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 66.14 रहा.

चरणवार क्या है आंकड़ा?

आंकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल को 88 सीट के लिए हुए दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 66.71 था और कुल 15.86 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 10.58 करोड़ लोगों ने मतदान किया. इसके अनुसार, सात मई को 94 सीट के लिए तीसरे चरण के मतदान में 17.24 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 11.32 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान प्रतिशत 65.68 था.

पात्र मतदाताओं में से कितने

आंकड़ों के अनुसार, चौथे चरण में 13 मई को 96 सीट के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल 17.71 करोड़ मतदाताओं में से 12.25 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 66.71 रहा. इसके अनुसार, 49 सीट के लिए 20 मई को पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत 62.20 रहा और 8.96 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 5.57 करोड़ ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

 निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्र-वार मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. इसके एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया.

निर्वाचक (इलेक्टर) वे हैं, जो निर्वाचक नामावली का हिस्सा हैं. मतदाता (वोटर) वे हैं, जो वास्तव में चुनाव में मतदान करते हैं. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की पूर्ण संख्या को शामिल करने के लिए मतदान आंकड़े के प्रारूप का और विस्तार करने का निर्णय लिया है. agency input

{}{}