trendingNow11938174
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: बताओ वो कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?

GK Ke Question: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं.

Quiz: बताओ वो कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 31, 2023, 05:59 PM IST

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा साल है जिसे उल्टा लिखो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता है?
जवाब 1 - वो साल है 1961. इसे उल्टा लिखेंगे या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा वाहन है जिसका नाम उल्टा सीधा लिखने पर एक जैसा ही आता है?
जवाब 2 - जहाज लिखने पर उल्टा और सीधा एक समान रहता है.

सवाल 3 - खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब 3 - डालडा, चम्मच, खाने में मदद के काम आती है.

सवाल 4 - बताओ वो कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?
जवाब 4 - कटक, ओडिशा राज्य का एक जिला है. कटक को उल्टा पढ़ो या सीधा कटक ही पढ़ा जाएगा. यह महानदी के किनारे बसा हुआ है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा फल है जिसे हम नहीं खा सकते?
जवाब 5 - डॉगवुड बेरीज(Dogwood Berries), जिन्हें इंसानों के खाने के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. हालांकि वे जंगली पक्षियों के लिए ठीक हैं.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है जो दो साल में पड़ता है?
जवाब 6 - यहां जिस फल की बात हो रही है वह अनानास है. यह एक ऐसा फल है, जिसे पकने में लगभग 18-24 महीने (1.5-2 साल) का समय लगता है.

Read More
{}{}