trendingNow11231249
Hindi News >>करियर
Advertisement

UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी ने प्री एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अपनी वेबसाइट पर जारी किया ये अपडेट, तुरंत कर लें चेक

UPSC Prelims Candidates List 2022: UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 नाम वाइज लिस्ट में 13090 उम्मीदवारों की डिटेल्स हैं, ये उम्मीदवार वे हैं जिन्हें अगले दौर यानी यूपीएससी मेन्स 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी ने प्री एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अपनी वेबसाइट पर जारी किया ये अपडेट, तुरंत कर लें चेक
Stop
Updated: Jun 24, 2022, 02:41 PM IST

Union Public Service Commission, UPSC Prelims Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग, ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2022 की नेमवाइज लिस्ट अब सभी आईएएस, आईएफएस उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन जारी की गई है. UPSC सिविल सेवा प्री का रिजल्ट घोषित होने के कुछ ही दिनों बाद आयोग ने अब नाम वार रिजल्ट पीडीएफ जारी कर दिया है. उम्मीदवार इस पीडीएफ को नीचे दिए गए लिंक से या आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे यूपीएससी प्रीलिम्स कट ऑफ की जानकारी भी देखें.

UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 नाम वाइज लिस्ट में 13090 उम्मीदवारों की डिटेल्स हैं, ये उम्मीदवार वे हैं जिन्हें अगले दौर यानी यूपीएससी मेन्स 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. हजारों उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. डाउनलोड करने के लिए लिंक चेक करें.

UPSC प्रीलिम्स 2022 कट ऑफ के संबंध में, यहां हम जानते हैं, विशेषज्ञों ने हमारे साथ शेयर किया है कि इस बार, प्रीलिम्स परिणाम में, कट ऑफ कथित तौर पर पिछले साल (2021) की तुलना में ज्यादा रहा है, इन विशेषज्ञों ने शेयर किया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए ज्यादातर कैंडिडेट्स की आंसर की के आधार पर 90 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं.

IAS Interview Question: धरती पर कौन है जो 6 दिन तक बिना सांस लिए रह सकता है?

जबकि सटीक UPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 कट ऑफ केवल बाद में पता चलेगी और UPSC मेन्स परीक्षा के बाद सबसे ज्यादा संभावना है, एक्सपर्ट्स ने अपने विश्लेषण के साथ हाई कटऑफ के संकेत दिए हैं. 

साल 2021 की कटऑफ

कैटेगरी वाइज कटऑफ की बात करें तो पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए 87.54, EWS कैटेगरी के लिए 80.14, OBC कैटेगरी के लिए 84.85, SC कैटेगरी के लिए 75.41, ST कैटेगरी के लिए 70.71, PwBD-1 कैटेगरी के लिए 68.02 नंबर रही थी. कृपया ध्यान दें कि वास्तविक यूपीएससी प्रीलिम्स कट ऑफ बाद में जारी की जाएगी और इससे अलग हो सकती है. बेहतर ढंग से समझने के लिए यहां दिए गए पिछले साल के कट ऑफ पर एक नज़र डालें. 
कैंडिडेट्स की नाम वाइज लिस्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक upsc.gov.in/sites/default/files/WR-CSP-22-engl-Namelist-220622.pdf है.

लाइव टीवी

Read More
{}{}