trendingNow11449840
Hindi News >>करियर
Advertisement

UPPSC Success Story: बेटी के साथ साथ ऑफिस को भी किया मैनेज, ऐसी है यूपीपीएससी पास करने वाली अलका की स्टोरी

Alka Sharma UPPSC: अलका के मुताबिक वह कभी पढ़ाई के घंटों को काउंट नहीं कर पाईं, लेकिन, हां पढ़ाई लगातार की. इससे पहले अलका शर्मा ने UPPSC 2017 में प्री क्वालिफाई किया था. 

UPPSC Success Story: बेटी के साथ साथ ऑफिस को भी किया मैनेज, ऐसी है यूपीपीएससी पास करने वाली अलका की स्टोरी
Stop
Updated: Nov 20, 2022, 04:28 PM IST

Alka Sharma Success Story: पढ़ाई के बाद सरकारी अफसर बनना पढ़ाई करने वाले हर स्टूडेंट का सपना होता है. चाहे देर से बने पर बन जाए. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं, कहानी अलका शर्मा की है. अधिकारी बनने की चाहत में हर साल लाखों की कैंडिडेट्स UPPSC की भर्ती के लिए आवेदन करते हैं. इसके लिए लाखों कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं पर सफल होने वालों की संख्या कुछ सौ में ही होती है. ये वो कैंडिडेट्स होते हैं जो बेहतर स्ट्रेटजी, सही गाइडेंस और टाइमिंग के साथ में पढ़ाई करते हैं. 

अलका शर्मा ने UPPSC 2020 क्लियर किया था. इससे पहले अलका यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग जूनियर स्कूल में शिक्षक के पद पर थीं. अब उनका सेलेक्शन डायट में सीनियर स्पोकपर्सन के पद पर हुआ है. अलका के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि अलका शर्मा की एक बेटी भी है जिसके साथ उन्हें अपना स्कूल भी देखना पड़ता है. इतना सब मैनेज करने के साथ ही उन्होंने पढ़ाई भी की और UPPSC क्लियर किया. 

अलका के मुताबिक वह कभी पढ़ाई के घंटों को काउंट नहीं कर पाईं, लेकिन, हां पढ़ाई लगातार की. इससे पहले अलका शर्मा ने UPPSC 2017 में प्री क्वालिफाई किया था. लेकिन मेंस नहीं खर पाई थीं. इतना ही नहीं अलगा को इसके बाद एक और झटका लगा. क्योंकि इसके बाद UPPSC एग्जाम का पैटर्न ही बदल गया. इसके बाद उन्होंने फिर से तैयारी शुरू कर दी और UPPSC 2020 में उनका सेलेक्शन डायट स्पोकपर्सन के लिए हो गया. 

अलका की शादी साल 2013 में हुई थी. अलका की बेटी उनके लिए लकी रही है. बेटी के पैदा होने के बाद ही उन्हें पहली नौकरी मिली थी. उनकी पढ़ाई गांव से ही हुई थी. अलका ने 12वीं पास करने के बाद अयोध्या के साकेत कॉलेज से बीएससी और बॉटनी से एमएससी की. इसके बाद उन्होंने बीएड और फिर एमएड किया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}