trendingNow11796126
Hindi News >>करियर
Advertisement

UGC NET 2023 Result Out: 2 फेज-9 दिन, 18 शिफ्ट और 214 सवाल ड्रॉप; ऐसा रहा यूजीसी नेट का रिजल्ट

ugcnet.nta.nic.in: उम्मीदवार अपने यूजीसी-नेट जून 2023 स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं. इसके लिए एक डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.

UGC NET 2023 Result Out: 2 फेज-9 दिन, 18 शिफ्ट और 214 सवाल ड्रॉप; ऐसा रहा यूजीसी नेट का रिजल्ट
Stop
chetan sharma|Updated: Jul 26, 2023, 06:45 AM IST

National Testing Agency (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

यूजीसी नेट जून 2023 83 सब्जेक्ट के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में 02 फेज में 09 दिनों तक 18 शिफ्टों में आयोजित किया गया था. यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 के साथ, एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है.

एनटीए ने 6 जुलाई को यूजीसी नेट 2023 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. उम्मीदवारों को यूजीसी नेट रिजल्ट लॉगिन विंडो का उपयोग करके 8 जुलाई तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था. विषय विशेषज्ञों ने उठाई गई आपत्तियों का रिव्यू किया और उसके बाद, एनटीए ने यूजीसी नेट फाइनल आंसर की 2023 तैयार की है.

यूजीसी नेट जून 2023 की फाइनल आंसर की के मुताबिक, सभी सब्जेक्ट में कुल 214 सवाल हटा दिए गए हैं. फाइनल आंसर की 83 सब्जेक्ट के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिनकी परीक्षा दो फेज में आयोजित की गई थीं. इसके अलावा एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर सब्जेक्ट और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ 2023 भी जारी कर दी है.

उम्मीदवार अपने यूजीसी-नेट जून 2023 स्कोरकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं. इसके लिए एक डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है.

How to download UGC NET Result 2023?

  • स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको UGC NET June 2023 Result का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. अब आपको यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लेना है.

  • अब आपका UGC NET 2023 स्कोरकार्ड आपके सामने डिस्प्ले पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • स्कोरकार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cnr.nic.in/NTAResult/UGCNETJune2023/Login?apprefno=101052311 है.

  • Cutoff Table for JRF

  • Cutoff Table for Assistant Professor

Read More
{}{}