trendingNow12094559
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: दुनिया का वो कौन सा इकलौता देश है, जिसके नाम पर है विश्व के एक महासागर का नाम?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Quiz: दुनिया का वो कौन सा इकलौता देश है, जिसके नाम पर है विश्व के एक महासागर का नाम?
Stop
Kunal Jha|Updated: Feb 04, 2024, 11:20 PM IST

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर भारत के किस राज्य में सबसे अधिक अंडों का उत्पादन होता है?
जवाब 1 - दरअसल, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) वो राज्य है, जहां सबसे अधिक अंडों का उत्पादन किया जाता है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर डीजल इंजन (Diesel Engine) का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 2 - बता दें कि डीजल इंजन का अविष्कार रुडोल्फ डीजल (Rudolf Diesel) द्वारा किया गया था.

सवाल 3 - बताएं 'हमदर्द' (Hamdard) के लेखक कौन हैं?
जवाब 3 - दरअसल, हमदर्द के लेखक मोहम्मद अली जौहर (Mohammad Ali Jauhar) हैं. 

सवाल 4 - बताएं आखिर उत्तर प्रदेश में स्थित दुधवा नेशनल पार्क किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 4 - दरअसल, उत्तर प्रदेश में स्थित दुधवा नेशनल पार्क चीते (Tigers) के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ताजमहल (Taj Mahal) कब बनकर तैयार हुआ था.
जवाब 5 - बता दें कि की नींव 1631 में रखी गई थी और इसे बनने में कुल 22 सालों का समय लगा, इसलिए ताजमहल 1653 में बनकर तैयार हुआ था. 

सवाल 6 - आखिर दुनिया का वो कौन सा इकलौता देश है, जिसके नाम पर है विश्व के एक महासागर का नाम?
जवाब 6 - दरअसल, वो हमारा देश इंडिया (India) ही है, जिसके नाम पर हिंद महासागर यानी Indian Ocean का नाम रखा गया है.

Read More
{}{}