trendingNow12398334
Hindi News >>करियर
Advertisement

SSC JHT 2024 के ल‍िए आवेदन की आज आख‍िरी तारीख, चेक कर लें एग्‍जाम पैटर्न

SSC JHT 2024 एप्‍ल‍ीकेशन फॉर्म करेक्‍शन व‍िंडो 4 से 5 स‍ितंबर तक खुली रहेगी. इस भर्ती प्रक्र‍िया के जर‍िये एसएससी कुल 312 पदों पर न‍ियुक्‍त‍ियां करेगा. आवेदन करने के ल‍िए ssc.gov.in पर जाना होगा. 

SSC JHT 2024 के ल‍िए आवेदन की आज आख‍िरी तारीख, चेक कर लें एग्‍जाम पैटर्न
Stop
Vandanaa Bharti|Updated: Aug 25, 2024, 06:21 AM IST

SSC JHT 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज 25 अगस्त को SSC जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेगा. SSC JHT 2024 परीक्षा की तारीख अभी घोषि‍त नहीं की गई है, लेक‍िन उम्‍मीद है क‍ि इसे अक्टूबर या नवंबर 2024 में आयोजित क‍िया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर SSC JHT 2024 आवेदन पत्र भरना चाहिए. यह भी पढ़ें : सफल लोग अपना दिन सुबह 5 बजे क्यों शुरू करते हैं? छात्र जरूर गौर करें

 

भर्ती अभियान के जर‍िये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक सहित विभिन्न ग्रुप-बी गैर-राजपत्रित पदों के लिए कुल 312 रिक्तियों को भरा जाएगा.  

आयोग 4 सितंबर से 5 सितंबर, 2024 तक दो दिनों के लिए एसएससी जेएचटी 2024 आवेदन पत्र सुधार विंडो खोलेगा. एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा तिथि से 7 से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा. UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के साथ कौन सी दूसरी परीक्षाएं दे सकते हैं?

उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, उम्मीदवारों की विशिष्ट श्रेणियां, जैसे कि महिलाएं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी), और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम), जो आरक्षण के लिए योग्‍य हैं, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है.

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2024 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उनका जन्म 2 अगस्त, 1994 से पहले और 1 अगस्त, 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है. 

SSC JHT 2024: एग्‍जाम पैटर्न 

जनरल ह‍िन्‍दी : 100 प्रश्‍न, 100 नंबर 
जनरल इंग्‍ल‍िश : 100 प्रश्‍न, 100 नंबर 
उम्‍मीदवारों को 2 घंटे (स्‍क्राइब यूज करने वालों को 2 घंटे 40 मिनट का वक्‍त म‍िलेगा) का वक्‍त म‍िलेगा. 

Read More
{}{}