trendingNow12099764
Hindi News >>करियर
Advertisement

MBA के इन 5 स्पेशलाइजेशन्स के बारे में जानते हैं बहुत कम लोग, आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद

MBA किसी ऐसी फील्ड में करनी है जहां ज्यादा मौके हों तो और यूनीक भी हो, तो यहां हमने 5 ऐसे ही स्पेशलाइजेशन के बारे में बता रहे हैं.

MBA के इन 5 स्पेशलाइजेशन्स के बारे में जानते हैं बहुत कम लोग, आपके लिए हो सकते हैं फायदेमंद
Stop
chetan sharma|Updated: Feb 08, 2024, 09:26 AM IST

Master of Business Administration: एमबीए करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर कुछ ऐसा देख रहे हैं जो आपके काम का हो सकता है और दूसरों से अलग हो. तो हम आज यहां आपको MBA के कुछ ऐसे ही स्पेशलाइजेशन्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको दूसरों से अलग बना सकते हैं और शौक भी पूरे कर सकते हैं. 

Esports, Gaming Management

लीग, टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी को कवर करते हुए प्रोफेशनल गेमिंग की जटिलताओं को एक्सप्लोर करें. प्लेयर मैनेजमेंट, स्पॉनसरशिप डील्स, स्ट्रीमिंग और कंटेंट क्रिएशन में इनसाइट्स प्राप्त करें. इवेंट ऑर्गेनाइजेशन, ब्रॉडकास्टिंग एंड फैन मैनेजमेंट स्किल डेवलप करें. टीम्स, गेम डेवलपमेंट, स्पॉनसर और मीडिया प्लेटफार्मों में एक्साइटिंग ऑपर्चुनिटीज  को अनलॉक करें.

Sustainability Leadership

एनवायरमेंटल चैलेंजेज से निपटने के लिए जरूरी प्रिंसिपल्स में महारत हासिल करें. सीखें कि कंपनियां कैसे अपने कामों को टिकाऊ बनाकर फायदा कमा सकती हैं. रिनूएबल एनर्जी, सर्कुलर इकोनॉमी और ग्रीन फाइनेंस में शानदार करियर बना सकते हैं. कॉर्पोरेट स्ट्रेटजीज में सस्टिनेबिलिटी को सहजता से इंटीग्रेट करना सीखें.

Sports Business Dynamics

क्या आपको खेलों का शौक है और बिजनेस की समझ भी रखते हैं? तो फिर स्पोर्ट्स बिजनेस डायनामिक्स की दुनिया में कदम रखें. इस फील्ड में आप स्पोर्ट्स के प्यार को बिजनेस की समझ के साथ मिलाकर सफलता की राह बना सकते हैं. स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी कैसे चलती हैं? कंपनियां खिलाड़ियों को कैसे स्पॉन्सर करती हैं? स्पोर्ट्स के मीडिया राइट्स का क्या मतलब है? प्लेयर्स का मैनेजमेंट कैसे किया जाता है? इन सबके बारे में जानकर आप लीग्स, टीमों, स्पोर्ट्स एजेंसियों और स्पोर्ट्स ब्रांड्स में शानदार करियर बना सकते हैं.

Entrepreneurship Innovation

एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन के साथ अपने बिजनेस के सपने को साकार कर सकते हैं. बिजनेस को शुरू करने और बढ़ाने के लिए जरूरी मानसिकता और स्किल डिवेलप करें. सफल बिजनेसमैन से सीखें, एक अच्छा बिजनेस प्लान डिवेलप करें, और यूनीक आइडियाज के लिए फंडिंग, मार्केटिंग और टीम बिल्डिंग को नेविगेट करें.

Data Science and Analytics

डेटा साइंस और एनालिटिक्स के साथ डेटा से बिजनेस इनसाइट्स प्राप्त करें. एनालिसिट, विज़ुअलाइज़ेशन और प्रीडिक्टिव मॉडलिंग तकनीकों में महारत हासिल करके बिजनेस और डेटा साइंस के बीच के अंतर को कम करें. बिजनेस इंटेलिजेंस, मार्केटिंग एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट में करियर बनाएं.

Read More
{}{}