trendingNow11993754
Hindi News >>करियर
Advertisement

इस राज्य में Forest Guard के पदों पर मांगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स और जल्दी कर दें अप्लाई

Forest Guard Bharti 2023: कर्नाटक में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने की बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है. राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स योग्यता समेत तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं... 

इस राज्य में Forest Guard के पदों पर मांगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स और जल्दी कर दें अप्लाई
Stop
Arti Azad|Updated: Dec 04, 2023, 01:48 PM IST

Forest Guard Jobs 2023: गवर्नमेंट जॉब की तलाश और ख्वाहिश हर युवा को रहती है. हालांकि, समय पर सही गाइडेंस के कारण तो कभी जानकारी के अभाव में कई बेहतर मौके युवाओं के हाथ से निकल जाते हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है.

दरअसल, कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कई पदों पर वैकेंसी निकली है. विभाग ने ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. फॉरेस्ट गॉर्ड के पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aranya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म कर सकते है. 

आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 तय की गई है. अप्लाई करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से वनरक्षकों के कुल 540 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. 

जरूरी योग्यता
फॉरेस्ट गॉर्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं/ITI/PUC/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि होना जरूरी है.

निर्धारित आयु सीमा
फॉरेस्ट गॉर्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है. 

आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, जनरल कैटेगरी की फीमेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी/एसटी कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को 100 रुपये और एससी/एसटी महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क देना होगा.

ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aranya.gov.in पर जाएं.
अब उम्मीदवार होम पेज पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर लें.
अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क अदा करें.
अब  एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
अंत में आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.  

Read More
{}{}