trendingNow11672023
Hindi News >>करियर
Advertisement

PSEB Class 8 Result 2023 out: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, ये रही टॉपर्स की मार्क्स के साथ लिस्ट

PSEB Class 8th के एग्जाम 25 फरवरी से शुरू हुए थे और 22 मार्च 2023 तक चले थे. इस साल पंजाब बोर्ड 8वीं की परीक्षा करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी.

PSEB Class 8 Result 2023 out: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, ये रही टॉपर्स की मार्क्स के साथ लिस्ट
Stop
chetan sharma|Updated: Apr 28, 2023, 03:55 PM IST

Punjab School Education Board ने  PSEB Class 8th Result 2023 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट  punjab.indiaresults.com पर चेक किया जा सकता है. मानसा जिले के बुढलाडा के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लवप्रीत कौर ने शत प्रतिशत के साथ परीक्षा में टॉप किया है. इस साल टॉप थ्री में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल पास प्रतिशत 98.01% रहा है.

PSEB class 8th के एग्जाम 25 फरवरी से शुरू हुए थे और 22 मार्च 2023 तक चले थे. इस साल पंजाब बोर्ड 8वीं की परीक्षा करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी.

PSEB Class 8th result: How to download

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइठ PSEB at pseb.ac.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स PSEB Class 8 का रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

  • अब इस पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें. 

  • डिटेल्स सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • इसके अलावा स्टूडेंट्स इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.

बरनाला के मनप्रीत सिंह ने पिछले साल PSEB कक्षा 8वीं की परीक्षा में टॉप किया था. होशियारपुर की हिमानी ने दूसरा और नवां तनेल की कर्मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया था. 2022 में 97.86 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 98.70 फीसदी था. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 98.25% था.

2022 में, पठानकोट का राज्य में सबसे अधिक प्रतिशत (99.56%) था, इसके बाद कपूरथला (99.16%) और होशियारपुर (90.02%) का स्थान था. संगरूर जिला 96.76 प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा.

Read More
{}{}